{"_id":"693b214b2b817884c80d8027","slug":"the-illegal-parking-fee-collection-issue-has-escalated-and-the-complaint-has-reached-the-municipal-authorities-kushinagar-news-c-205-1-ksh1004-150569-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: अवैध पार्किंग वसूली का मामला गरमाया, पालिका तक पहुंची शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: अवैध पार्किंग वसूली का मामला गरमाया, पालिका तक पहुंची शिकायत
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Fri, 12 Dec 2025 01:23 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पकवा इनार। कुशीनगर में सड़क के किनारे खड़े होने वाहनों से की जाने वाली अवैध वसूली का मामला बृहस्पतिवार को पालिका प्रशासन तक पहुंच गया। इसे गंभीरता से लेते हुए पालिका ने कानून व्यवस्था का मामला बताते हुए पुलिस विभाग को पत्र लिखकर अवगत कराए जाने की बात कह रहा है।
इसकी शिकायत वार्ड नंबर 20 शहीद भगत सिंह नगर के सभासद प्रभुनाथ सिंह ने की है। उनका आरोप है कि बीते बुधवार को वाहनों से वसूली करने वाले लोगों ने कसया-गोरखपुर मार्ग स्थित एक निजी होटल के नजदीक उनसे तीखी बहस की थी, आरोप यह भी है कि वसूली कर्मियों ने उनके साथ झड़प भी की थी।
महात्मा बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में मांथा कुंवर मंदिर व फूड प्लाजा के बीच में बुद्धा वाहन पार्किंग संचालित है। जिसे उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने एक निजी फर्म को टेंडर के माध्यम से निर्धारित मानकों के तहत वाहनों से वसूली करने का ठेका दिया है। वार्ड नंबर शहीद भगत सिंह नगर के वार्ड सभासद प्रभुनाथ आरोप है कि फर्म की तरफ से रामाभार स्तूप के पास खड़े वाहनों के जिम्मेदारों से वसूली करना अवैध है। पर्यटन ने फर्म को बुद्धा वाहन पार्किंग में खड़े वाहनों से ही निर्धारित शुल्क लेने के लिए ठेका दिया है। इसके बावजूद फर्म के कर्मियों की तरफ से प्रतिदिन मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर के प्रवेश द्वार से रामाभार स्तूप तक सड़क के किनारे खड़े वाहनों के जिम्मेदारों से तैनात कर्मी धड़ल्ले से वसूली कर रहे हैं।
ईओ अंकिता शुक्ला ने कहा कि मामले की जानकारी सभासद के शिकायत से हुई है। यह कानून एवं व्यवस्था का प्रकरण है। इसलिए क्षेत्र के संबंधित पुलिस प्रशासन को पत्र लिखकर अवगत कराया जा रहा है। इससे नगरपालिका प्रशासन का कोई सरोकार नहीं है, वाहनों से वसूली का ठेका पर्यटन ने निजी फर्म को दिया है। इसकी मानीटरिंग पर्यटन को करना चाहिए।
चेयरमैन प्रतिनिधि राकेश जायसवाल ने कहा मामला सामने आया है। अवैध वसूली नहीं होनी चाहिए। मामला पालिका प्रशासन का नहीं है। फिलहाल जिम्मेदारों से निर्धारित स्थल व नियमों के अनुसार ही वसूली करने के लिए वार्ता किया जाएगा।
Trending Videos
इसकी शिकायत वार्ड नंबर 20 शहीद भगत सिंह नगर के सभासद प्रभुनाथ सिंह ने की है। उनका आरोप है कि बीते बुधवार को वाहनों से वसूली करने वाले लोगों ने कसया-गोरखपुर मार्ग स्थित एक निजी होटल के नजदीक उनसे तीखी बहस की थी, आरोप यह भी है कि वसूली कर्मियों ने उनके साथ झड़प भी की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
महात्मा बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में मांथा कुंवर मंदिर व फूड प्लाजा के बीच में बुद्धा वाहन पार्किंग संचालित है। जिसे उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने एक निजी फर्म को टेंडर के माध्यम से निर्धारित मानकों के तहत वाहनों से वसूली करने का ठेका दिया है। वार्ड नंबर शहीद भगत सिंह नगर के वार्ड सभासद प्रभुनाथ आरोप है कि फर्म की तरफ से रामाभार स्तूप के पास खड़े वाहनों के जिम्मेदारों से वसूली करना अवैध है। पर्यटन ने फर्म को बुद्धा वाहन पार्किंग में खड़े वाहनों से ही निर्धारित शुल्क लेने के लिए ठेका दिया है। इसके बावजूद फर्म के कर्मियों की तरफ से प्रतिदिन मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर के प्रवेश द्वार से रामाभार स्तूप तक सड़क के किनारे खड़े वाहनों के जिम्मेदारों से तैनात कर्मी धड़ल्ले से वसूली कर रहे हैं।
ईओ अंकिता शुक्ला ने कहा कि मामले की जानकारी सभासद के शिकायत से हुई है। यह कानून एवं व्यवस्था का प्रकरण है। इसलिए क्षेत्र के संबंधित पुलिस प्रशासन को पत्र लिखकर अवगत कराया जा रहा है। इससे नगरपालिका प्रशासन का कोई सरोकार नहीं है, वाहनों से वसूली का ठेका पर्यटन ने निजी फर्म को दिया है। इसकी मानीटरिंग पर्यटन को करना चाहिए।
चेयरमैन प्रतिनिधि राकेश जायसवाल ने कहा मामला सामने आया है। अवैध वसूली नहीं होनी चाहिए। मामला पालिका प्रशासन का नहीं है। फिलहाल जिम्मेदारों से निर्धारित स्थल व नियमों के अनुसार ही वसूली करने के लिए वार्ता किया जाएगा।