{"_id":"693b220a245ef8a33107d339","slug":"football-mahuwa-team-emerges-as-the-winner-kushinagar-news-c-205-1-ksh1001-150588-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"फुटबॉल : महुअवा की टीम बनी विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फुटबॉल : महुअवा की टीम बनी विजेता
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Fri, 12 Dec 2025 01:26 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पटहेरवा। महुअवा गांव में चल रहे देव फुटबॉल प्रतियोगिता में बृहस्पतिवार को फाइनल मुकाबला हुआ। इसमें स्टेडियम क्लब बस्ती व मेजबान टीम ग्रामीण क्लब महुअवा के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में 4-0 से महुअवा की टीम विजेता घोषित हुई।
ऋषि शंकर न्यास की तरफ से महुअवा में आयोजित देव फुटबॉल प्रतियोगिता में बृहस्तिवार को फाइनल मैच स्टेडियम क्लब बस्ती व मेजबान टीम ग्रामीण क्लब महुअवा के बीच खेला गया।
इसमें रोमांचक मुकाबले में मेजबान टीम मध्यांतर से पूर्व ही तीन शून्य से बढ़त बना लिया। विपक्षी टीम एक भी गोल नहीं कर सकी। मध्यांतर के बाद फिर मेजबान टीम एक गोल दागकर 4-0 से बढ़त बना लिया। टीम की यह बढ़त अंत तक बनी रही। इस तरह मेजबान टीम 4-0 से फाइनल मैच जीत कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। मुख्य अतिथि देवरिया विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता शुरू कराया।
Trending Videos
ऋषि शंकर न्यास की तरफ से महुअवा में आयोजित देव फुटबॉल प्रतियोगिता में बृहस्तिवार को फाइनल मैच स्टेडियम क्लब बस्ती व मेजबान टीम ग्रामीण क्लब महुअवा के बीच खेला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें रोमांचक मुकाबले में मेजबान टीम मध्यांतर से पूर्व ही तीन शून्य से बढ़त बना लिया। विपक्षी टीम एक भी गोल नहीं कर सकी। मध्यांतर के बाद फिर मेजबान टीम एक गोल दागकर 4-0 से बढ़त बना लिया। टीम की यह बढ़त अंत तक बनी रही। इस तरह मेजबान टीम 4-0 से फाइनल मैच जीत कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। मुख्य अतिथि देवरिया विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता शुरू कराया।