{"_id":"693b21ae3dcb1135180fa57f","slug":"six-village-heads-and-secretaries-have-been-issued-notices-for-negligence-in-sanitation-kushinagar-news-c-205-1-ksh1003-150540-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: सफाई में लापरवाही पर छह प्रधानों और सचिवों को नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: सफाई में लापरवाही पर छह प्रधानों और सचिवों को नोटिस
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Fri, 12 Dec 2025 01:25 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पकड़ियार बाजार। नेबुआ नौरंगिया ब्लाक क्षेत्र में बुखार से पांच मासूमों की मौत के बाद पंचायती राज विभाग सक्रिय हो गया है। गांवों में सफाई के कार्यों में लापरवाही पर विभाग ने छह ग्राम पंचायतों के प्रधानों और सचिवों को नोटिस जारी किया है।
क्षेत्र के दो गांवों में पिछले सप्ताह पांच बच्चों की बुखार से मौत के बाद जिलाधिकारी और कमिश्नर ने प्रभावित गांवों का दौरा कर नालियों की सफाई, दवा छिड़काव और जलजमाव रोकने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद अधिकतर गांवों में नालियां जाम हैं और सड़कों पर पानी के साथ कूड़े का ढेर जमा है।
एडीओ पंचायत मोहन सिंह ने बताया कि निरीक्षण में मंसाछापर, कोटवा कला, विशुनपुरा, कोहरगड्डी, नेबुआ रामगंज और मठिया आलम में सबसे अधिक गंदगी पाई गई। बार-बार निर्देश के बावजूद स्थिति न सुधरने पर इन गांवों के प्रधानों और सचिवों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
तय समयावधि में जवाब न देने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं ग्राम सचिवों का कहना है कि गांवों में लोग नालियों पर अतिक्रमण कर लिए हैं। हटाने के लिए कहने पर लोग विवाद पर उतारू हो जा रहे हैं, जिससे सफाई अभियान प्रभावित हो रहा है।
Trending Videos
क्षेत्र के दो गांवों में पिछले सप्ताह पांच बच्चों की बुखार से मौत के बाद जिलाधिकारी और कमिश्नर ने प्रभावित गांवों का दौरा कर नालियों की सफाई, दवा छिड़काव और जलजमाव रोकने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद अधिकतर गांवों में नालियां जाम हैं और सड़कों पर पानी के साथ कूड़े का ढेर जमा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एडीओ पंचायत मोहन सिंह ने बताया कि निरीक्षण में मंसाछापर, कोटवा कला, विशुनपुरा, कोहरगड्डी, नेबुआ रामगंज और मठिया आलम में सबसे अधिक गंदगी पाई गई। बार-बार निर्देश के बावजूद स्थिति न सुधरने पर इन गांवों के प्रधानों और सचिवों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
तय समयावधि में जवाब न देने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं ग्राम सचिवों का कहना है कि गांवों में लोग नालियों पर अतिक्रमण कर लिए हैं। हटाने के लिए कहने पर लोग विवाद पर उतारू हो जा रहे हैं, जिससे सफाई अभियान प्रभावित हो रहा है।