{"_id":"6931ce5a009dfd71e501342b","slug":"a-tiger-leaps-on-a-farm-laborer-who-narrowly-escapes-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1004-162704-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: खेत की रखवाली कर रहे मजदूर पर बाघ ने लगाई छलांग, बाल-बाल बचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: खेत की रखवाली कर रहे मजदूर पर बाघ ने लगाई छलांग, बाल-बाल बचा
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Thu, 04 Dec 2025 11:39 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मझगईं। कस्बे के उत्तर गांव की तरफ खेत की रखवाली कर रहे एक मजदूर पर अचानक से बाघ ने छलांग लगा दी। किसी तरह से मजदूर ने अपनी जान बचाई। कस्बा के करीब हुई घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है।
बुधवार की शाम को उस समय हड़कंप मच गया जब गन्ने के खेत में छिपे बैठे बाघ ने खेत की रखवाली कर रहे मजदूर नन्हे पर हमला कर दिया। नन्हे गांव के ही पुनीत गुप्ता का खेत छुट्टा मवेशियों से बचाते हैं। बुधवार शाम को भी वह गन्ने के खेत के पास टहल रहे थे। उसके मुताबिक अचानक बाघ ने उसके ऊपर छलांग मार दी। इसपर वह चीखता हुआ वहां से भाग खड़ा हुआ और किसी तरह से उसकी जान बच गई। चीख सुनकर कई ग्रामीणों के आ जाने पर बाघ दोबारा हमला नहीं कर सका और गन्ने के खेतों में घुसकर गायब हो गया।
Trending Videos
बुधवार की शाम को उस समय हड़कंप मच गया जब गन्ने के खेत में छिपे बैठे बाघ ने खेत की रखवाली कर रहे मजदूर नन्हे पर हमला कर दिया। नन्हे गांव के ही पुनीत गुप्ता का खेत छुट्टा मवेशियों से बचाते हैं। बुधवार शाम को भी वह गन्ने के खेत के पास टहल रहे थे। उसके मुताबिक अचानक बाघ ने उसके ऊपर छलांग मार दी। इसपर वह चीखता हुआ वहां से भाग खड़ा हुआ और किसी तरह से उसकी जान बच गई। चीख सुनकर कई ग्रामीणों के आ जाने पर बाघ दोबारा हमला नहीं कर सका और गन्ने के खेतों में घुसकर गायब हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन