{"_id":"6931d0665484d0fb610bf7cf","slug":"employable-skill-training-will-be-provided-to-students-of-aided-schools-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1002-162703-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: एडेड स्कूलों के छात्रों को दिया जाएगा रोजगारपरक कौशल प्रशिक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: एडेड स्कूलों के छात्रों को दिया जाएगा रोजगारपरक कौशल प्रशिक्षण
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Thu, 04 Dec 2025 11:48 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। शिक्षा के साथ ही रोजगार में छात्रों की रुचि को देखते हुए अब एडेड स्कूलों के छात्रों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। रोजगारपरक कौशल प्रशिक्षण में कक्षा नौ से लेकर 12वीं तक के छात्रों को शामिल किया जाएगा। स्कूल के प्रधानाचार्य छात्रों के मंशानुरूप उन्हें प्रशिक्षण देकर सबल बनाएंगे ताकि आने वाले समय में वह खुद के पैर पर खड़े हो सकें। अभी तक यह प्रशिक्षण राजकीय कॉलेजों में दिया जा रहा था।
डीआईओएस विनोद मिश्रा ने बताया कि अभी तक राजकीय कॉलेजों में छात्रों को कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा था। अब एडेड विद्यालयों को भी इस सूची में शामिल किया गया है। जल्द ही इसे जिले के सभी 45 एडेड विद्यालयों में शुरू करा दिया जाएगा। बताया कि प्रोजेक्ट प्रवीण के तहत विद्यालयों में कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, फैशन डिजाइनिंग, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, हेल्थकेयर सहित विभिन्न क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इसके लिए विद्यालयों में स्किल लैब भी स्थापित की गई हैं, ताकि छात्रों को प्रायोगिक ज्ञान मिल सके। एडेड विद्यालयों में यह प्रशिक्षण शुरू होने से अधिक छात्रों को रोजगार के लिए कौशल उपलब्ध कराया जा सके। इंटरमीडिएट के बाद छात्रों के पास एक अतिरिक्त कौशल की डिग्री होगी, जिससे वे नौकरी के साथ-साथ स्वरोजगार के अवसर भी प्राप्त कर सकेंगे।
Trending Videos
डीआईओएस विनोद मिश्रा ने बताया कि अभी तक राजकीय कॉलेजों में छात्रों को कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा था। अब एडेड विद्यालयों को भी इस सूची में शामिल किया गया है। जल्द ही इसे जिले के सभी 45 एडेड विद्यालयों में शुरू करा दिया जाएगा। बताया कि प्रोजेक्ट प्रवीण के तहत विद्यालयों में कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, फैशन डिजाइनिंग, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, हेल्थकेयर सहित विभिन्न क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके लिए विद्यालयों में स्किल लैब भी स्थापित की गई हैं, ताकि छात्रों को प्रायोगिक ज्ञान मिल सके। एडेड विद्यालयों में यह प्रशिक्षण शुरू होने से अधिक छात्रों को रोजगार के लिए कौशल उपलब्ध कराया जा सके। इंटरमीडिएट के बाद छात्रों के पास एक अतिरिक्त कौशल की डिग्री होगी, जिससे वे नौकरी के साथ-साथ स्वरोजगार के अवसर भी प्राप्त कर सकेंगे।