{"_id":"6931ce2f01fe829acd0e8d79","slug":"mass-wedding-100-couples-took-the-seven-vows-to-start-a-new-life-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1036-162673-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"सामूहिक विवाह: 100 जोड़ों ने सात फेरे लेकर की नई जिंदगी की शुरुआत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सामूहिक विवाह: 100 जोड़ों ने सात फेरे लेकर की नई जिंदगी की शुरुआत
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Thu, 04 Dec 2025 11:38 PM IST
विज्ञापन
रामापुर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पूजा करते जोड़े। संवाद
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बृहस्पतिवार को रामापुर के एक मैरिज लॉन में भव्य रूप से सामूहिक विवाह का आयोजन कराया गया। वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ 100 जोड़ों ने नई जिंदगी की शुरुआत की। अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने वर-वधु को आशीर्वाद देकर सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की। विवाह में 104 जोड़ों को बुलाया गया था, लेकिन चार जोड़ें अनुपस्थित रहे।
जिले के 11 विकास खंडों के 99 जोड़े व नगर पंचायत धौरहरा का एक जोड़ा वैवाहिक मंडप में परिणय सूत्र में बंधे। झिलमिलाती सजावट, मधुर संगीत और उत्साहपूर्ण माहौल ने कार्यक्रम को भव्यता की नई पहचान दी। सीडीओ अभिषेक कुमार जब मंच से उतरकर दूल्हा-दुल्हन से मिलने पहुंचे, तो माहौल में एक अपनापन घुल गया। उन्होंने हर जोड़े से परिचय पूछा, आशीर्वाद दिया और कहा आज की यह खुशी केवल इन परिवारों की नहीं, पूरे जिले की है। साथ में मौजूद पीडी एसएन चौरसिया, डीडीओ गजेंद्र प्रताप सिंह, समाज कल्याण अधिकारी वंदना सिंह, बीडीओ ज्ञानेंद्र सिंह सबने मिलकर उपहार-शगुन किट और प्रमाणपत्र दिए।
सीडीओ ने कहा कि यह योजना गरीब परिवारों की बेटियों के लिए सचमुच वरदान साबित हो रही है। योजना के तहत दांपत्य जीवन की शुरुआत के लिए 60 हजार रुपये की राशि सीधे कन्या के बैंक खाते में भेजी जा रही है। साथ ही घरेलू समान भी उपलब्ध कराया जाता है।
Trending Videos
जिले के 11 विकास खंडों के 99 जोड़े व नगर पंचायत धौरहरा का एक जोड़ा वैवाहिक मंडप में परिणय सूत्र में बंधे। झिलमिलाती सजावट, मधुर संगीत और उत्साहपूर्ण माहौल ने कार्यक्रम को भव्यता की नई पहचान दी। सीडीओ अभिषेक कुमार जब मंच से उतरकर दूल्हा-दुल्हन से मिलने पहुंचे, तो माहौल में एक अपनापन घुल गया। उन्होंने हर जोड़े से परिचय पूछा, आशीर्वाद दिया और कहा आज की यह खुशी केवल इन परिवारों की नहीं, पूरे जिले की है। साथ में मौजूद पीडी एसएन चौरसिया, डीडीओ गजेंद्र प्रताप सिंह, समाज कल्याण अधिकारी वंदना सिंह, बीडीओ ज्ञानेंद्र सिंह सबने मिलकर उपहार-शगुन किट और प्रमाणपत्र दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीडीओ ने कहा कि यह योजना गरीब परिवारों की बेटियों के लिए सचमुच वरदान साबित हो रही है। योजना के तहत दांपत्य जीवन की शुरुआत के लिए 60 हजार रुपये की राशि सीधे कन्या के बैंक खाते में भेजी जा रही है। साथ ही घरेलू समान भी उपलब्ध कराया जाता है।