{"_id":"691cb307cf5b10f0d10238d9","slug":"ayesha-won-in-essay-and-slogan-chandni-won-in-poster-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1004-161408-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: निबंध व स्लोगन में आयशा, पोस्टर में चांदनी विजयी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: निबंध व स्लोगन में आयशा, पोस्टर में चांदनी विजयी
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Tue, 18 Nov 2025 11:25 PM IST
विज्ञापन
पलिया के डिग्री कॉलेज में नशा मुक्ति को लेकर शपथ लेतीं छात्राएं। स्रोत : कॉलेज
विज्ञापन
पलियाकलां। श्री गुरु गोविंद सिंह राजकीय महाविद्यालय में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्राओं को नशा मुक्त भारत बनाने के लिए शपथ भी दिलाई गई।
महाविद्यालय में प्राचार्य डाॅ. सूर्य प्रकाश शुक्ला ने प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कराया। यहां सबसे पहले निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा आयशा ने प्रथम स्थान पाया। बीए पंचम सेमेस्टर की शीतल राठौर द्वितीय व बीए तृतीय सेमेस्टर की इरम नूरी ने तृतीय स्थान झटका।
नारा/स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में बीए तृतीय सेमेस्टर की आयशा ने फिर से बाजी मारी। दूसरे स्थान पर बीकाॅम तृतीय सेमेस्टर की धानी कर्नवाल व तीसरे स्थान पर बीकाॅम प्रथम सेमेस्टर की रुशादा रहीं।
पोस्टर प्रतियोगिता में बीए प्रथम सेमेस्टर की चांदनी ने पहला स्थान पाया। बीए तृतीय सेमेस्टर की आयशा दूसरे व बीकाॅम प्रथम सेमेस्टर की नवनीत कौर तीसरे स्थान पर रहीं।
रंगोली प्रतियोगिता में झांसी की रानी टीम ने प्रथम स्थान पाया। दूसरे स्थान पर किरन बेदी व तीसरे स्थान पर रानी लक्ष्मीबाई की टीम रही। सभी प्रतियोगिताओं का संचालन प्रवक्ता डाॅ. वसीम खान ने किया। यहां विश्राम राना, आकर्ष विश्वकर्मा समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
Trending Videos
महाविद्यालय में प्राचार्य डाॅ. सूर्य प्रकाश शुक्ला ने प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कराया। यहां सबसे पहले निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा आयशा ने प्रथम स्थान पाया। बीए पंचम सेमेस्टर की शीतल राठौर द्वितीय व बीए तृतीय सेमेस्टर की इरम नूरी ने तृतीय स्थान झटका।
विज्ञापन
विज्ञापन
नारा/स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में बीए तृतीय सेमेस्टर की आयशा ने फिर से बाजी मारी। दूसरे स्थान पर बीकाॅम तृतीय सेमेस्टर की धानी कर्नवाल व तीसरे स्थान पर बीकाॅम प्रथम सेमेस्टर की रुशादा रहीं।
पोस्टर प्रतियोगिता में बीए प्रथम सेमेस्टर की चांदनी ने पहला स्थान पाया। बीए तृतीय सेमेस्टर की आयशा दूसरे व बीकाॅम प्रथम सेमेस्टर की नवनीत कौर तीसरे स्थान पर रहीं।
रंगोली प्रतियोगिता में झांसी की रानी टीम ने प्रथम स्थान पाया। दूसरे स्थान पर किरन बेदी व तीसरे स्थान पर रानी लक्ष्मीबाई की टीम रही। सभी प्रतियोगिताओं का संचालन प्रवक्ता डाॅ. वसीम खान ने किया। यहां विश्राम राना, आकर्ष विश्वकर्मा समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा।