{"_id":"691cb258ec0c2170220ed8d3","slug":"the-quality-of-the-cc-road-was-not-found-to-be-good-payment-stopped-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1009-161410-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: सीसी सड़क की ठीक नहीं मिली गुणवत्ता, भुगतान रोका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: सीसी सड़क की ठीक नहीं मिली गुणवत्ता, भुगतान रोका
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Tue, 18 Nov 2025 11:22 PM IST
विज्ञापन
नई बस्ती में बनाई गई सड़क का निरीक्षण करती पालिका अध्यक्ष डॉ.इरा श्रीवास्तव। स्रोत: विभाग
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। मोहल्ला नई बस्ती में अबुल कलाम गर्ल्स इंटर कॉलेज के सामने नगर पालिका की तरफ से बनवाई जा रही सीसी सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। सड़क की मजबूती कम मिलने और जगह-जगह उखड़ने की शिकायतों के बाद पालिका अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव ने संबंधित कंपनी का भुगतान रोक दिया है। साथ ही निर्माण कार्य दोबारा कराने के निर्देश दिए हैं।
यह सड़क नई बस्ती का मुख्य मार्ग है, जो वर्षों से जर्जर हालत में था। स्थानीय लोगों ने बताया कि लंबे इंतजार के बाद जब सड़क निर्माण शुरू हुआ तो खुशी हुई, लेकिन तैयार सड़क की गुणवत्ता देखकर निराश होना पड़ा। उनका कहना है कि सड़क ऐसी बनाई गई है, जो कुछ ही समय में दोबारा खराब हो जाएगी।
निरीक्षण के दौरान पालिका अध्यक्ष ने जेई के साथ पूरी सड़क का अवलोकन किया। जांच में पाया गया कि निर्माण में निर्धारित मानकों का पालन नहीं किया गया। सड़क निर्माण की कुल लंबाई करीब 120 मीटर है, जिस पर 12 लाख रुपये से अधिक की धनराशि स्वीकृत की गई थी और इसे एपी एसोसिएट कंपनी बना रही है।
नगर पालिका की जेई समरा सईद ने बताया कि सीसी सड़कों में पानी की पर्याप्त मात्रा जरूरी होती है, ताकि कंक्रीट का सेटिंग मजबूत हो सके। इस निर्माण में पानी का स्तर मानक से कम रखा गया, जिसके कारण सड़क समय से पहले ही उधड़ने लगी।
Trending Videos
यह सड़क नई बस्ती का मुख्य मार्ग है, जो वर्षों से जर्जर हालत में था। स्थानीय लोगों ने बताया कि लंबे इंतजार के बाद जब सड़क निर्माण शुरू हुआ तो खुशी हुई, लेकिन तैयार सड़क की गुणवत्ता देखकर निराश होना पड़ा। उनका कहना है कि सड़क ऐसी बनाई गई है, जो कुछ ही समय में दोबारा खराब हो जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
निरीक्षण के दौरान पालिका अध्यक्ष ने जेई के साथ पूरी सड़क का अवलोकन किया। जांच में पाया गया कि निर्माण में निर्धारित मानकों का पालन नहीं किया गया। सड़क निर्माण की कुल लंबाई करीब 120 मीटर है, जिस पर 12 लाख रुपये से अधिक की धनराशि स्वीकृत की गई थी और इसे एपी एसोसिएट कंपनी बना रही है।
नगर पालिका की जेई समरा सईद ने बताया कि सीसी सड़कों में पानी की पर्याप्त मात्रा जरूरी होती है, ताकि कंक्रीट का सेटिंग मजबूत हो सके। इस निर्माण में पानी का स्तर मानक से कम रखा गया, जिसके कारण सड़क समय से पहले ही उधड़ने लगी।