{"_id":"691cb2eae8c3372a960d0479","slug":"the-water-bodies-of-kishanpur-sanctuary-are-colourful-with-migratory-birds-lakhimpur-news-c-120-1-sbly1008-161393-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: प्रवासी परिंदों से रंगीन किशनपुर अभयारण्य के जलाशय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: प्रवासी परिंदों से रंगीन किशनपुर अभयारण्य के जलाशय
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Tue, 18 Nov 2025 11:24 PM IST
विज्ञापन
किशनपुर अभयारण्य के जलाशय में कलरव करते प्रवासी परिंदे। स्रोत : सैलानी।
विज्ञापन
बांकेगंज। सर्दी बढ़ने के साथ ही दुधवा समेत किशनपुर अभयारण्य के जलाशय प्रवासी परिंदों से रंगीन हो गए हैं। चीन, लद्दाख समेत अन्य ठंडे देशों से हजारों किलोमीटर की लंबी उड़ान भरकर यहां आए प्रवासी पक्षी सैलानियों का मन मोह रहे हैं।
मंगलवार को किशनपुर अभयारण्य में जंगल सफारी का लुत्फ उठाने गए सैलानियों को एक जलाशय के पास झुंड में सैकड़ों की संख्या में रंग-बिरंगे पक्षी उड़ान भरते नजर आए। यह दृश्य देख वह खुशी से झूम उठे। यह परिंदे जलाशय के ऊपर आसमान में काफी देर तक मंडराते रहे। इसके बाद एक साथ तालाब के पानी में पहुंचकर कलरव करते दिखे।
सैलानियों ने इस अद्भुत नजारे की वीडियो बनाई और उनकी तस्वीर कैमरे में कैद की। सैलानियों का कहना है कि दुधवा टाइगर रिजर्व में बाघ, तेंदुए के अलावा कुलाचे भरते हिरनों के अलावा प्रवासी परिंदों की मौजूदगी ने यहां की रौनक देखते ही बनती है।
Trending Videos
मंगलवार को किशनपुर अभयारण्य में जंगल सफारी का लुत्फ उठाने गए सैलानियों को एक जलाशय के पास झुंड में सैकड़ों की संख्या में रंग-बिरंगे पक्षी उड़ान भरते नजर आए। यह दृश्य देख वह खुशी से झूम उठे। यह परिंदे जलाशय के ऊपर आसमान में काफी देर तक मंडराते रहे। इसके बाद एक साथ तालाब के पानी में पहुंचकर कलरव करते दिखे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सैलानियों ने इस अद्भुत नजारे की वीडियो बनाई और उनकी तस्वीर कैमरे में कैद की। सैलानियों का कहना है कि दुधवा टाइगर रिजर्व में बाघ, तेंदुए के अलावा कुलाचे भरते हिरनों के अलावा प्रवासी परिंदों की मौजूदगी ने यहां की रौनक देखते ही बनती है।