{"_id":"691cb2cfbca32621a3016f8b","slug":"five-jaggery-crushers-emitting-black-smoke-from-chimneys-were-shut-down-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1008-161422-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: चिमनियों से काला धुआं उगल रहे पांच गुड़ कोल्हू कराए बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: चिमनियों से काला धुआं उगल रहे पांच गुड़ कोल्हू कराए बंद
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Tue, 18 Nov 2025 11:24 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोला गोकर्णनाथ। क्षेत्र के जलालपुर और सिकंदराबाद में एसडीएम ने छापा मारकर पांच गुड़ कोल्हुओं को बंद करा दिया। चिमनियों से काला धुआं निकलने पर कार्रवाई की गई। उन्होंने मालिकों को व्यवस्था में सुधार के लिए पांच दिन की मोहलत दी है।
मंगलवार को एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी ने अचानक जलालपुर की तरफ अपनी सरकारी गाड़ी मुड़वा दी। कोल्हुओं के सामने गन्ना भारी बैलगाड़ियों की कतारें लगी थीं। निरीक्षण के दौरान कोल्हू स्वामी लाइसेंस इत्यादि नहीं दिखा पाए। यही हाल सिकंदराबाद का भी रहा।
उन्होंने कोल्हू परिसर में गढ्ढों में भारी बजबजती गंदगी और चिमनियों से निकलते काले धुएं को देखते हुए जलालपुर में तीन और सिकंदराबाद में दो गुड़ कोल्हुओं को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया। तहसील मुख्यालय पर बैठक लेकर एसडीएम ने कोल्हू मालिकों को पांच दिन में व्यवस्था सुधरने के लिए निर्देश दिए।
एसडीएम ने बताया कि गुड कोल्हूओं से प्रदूषण शिकायत मिल रही थी। निरीक्षण के दौरान भारी मात्रा में गंदगी मिली है। मौके पर प्रदूषण प्रमाणपत्र, पंजीकरण संबंधी दस्तावेज उपलब्ध नहीं मिले। सिकंदराबाद में दो और जलालपुर में तीन कोल्हू बंद करा दिए हैं।
Trending Videos
मंगलवार को एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी ने अचानक जलालपुर की तरफ अपनी सरकारी गाड़ी मुड़वा दी। कोल्हुओं के सामने गन्ना भारी बैलगाड़ियों की कतारें लगी थीं। निरीक्षण के दौरान कोल्हू स्वामी लाइसेंस इत्यादि नहीं दिखा पाए। यही हाल सिकंदराबाद का भी रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कोल्हू परिसर में गढ्ढों में भारी बजबजती गंदगी और चिमनियों से निकलते काले धुएं को देखते हुए जलालपुर में तीन और सिकंदराबाद में दो गुड़ कोल्हुओं को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया। तहसील मुख्यालय पर बैठक लेकर एसडीएम ने कोल्हू मालिकों को पांच दिन में व्यवस्था सुधरने के लिए निर्देश दिए।
एसडीएम ने बताया कि गुड कोल्हूओं से प्रदूषण शिकायत मिल रही थी। निरीक्षण के दौरान भारी मात्रा में गंदगी मिली है। मौके पर प्रदूषण प्रमाणपत्र, पंजीकरण संबंधी दस्तावेज उपलब्ध नहीं मिले। सिकंदराबाद में दो और जलालपुर में तीन कोल्हू बंद करा दिए हैं।