{"_id":"691cb28df8231d9bcb0478a8","slug":"books-found-locked-in-the-store-dirt-found-in-the-toilet-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1036-161448-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: स्टोर में बंद मिलीं किताबें, शौचालय में मिली गंदगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: स्टोर में बंद मिलीं किताबें, शौचालय में मिली गंदगी
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Tue, 18 Nov 2025 11:23 PM IST
विज्ञापन
निरीक्षण के दौरान किताबें देखते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल। स्रोत : सूचना
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने मंगलवार को लखीमपुर ब्लाॅक के मुड़ियाखेड़ा, बाजपेई और चंदपुरा गांव के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। मुड़ियाखेड़ा में स्टोर में किताबें भरी पड़ी देखीं तो वे भड़क गई।
गिनती कराई तो पता चला कि पुस्तकों का शत-प्रतिशत वितरण नहीं हुआ। डीएम ने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए विद्यालय के समस्त शिक्षकों का स्पष्टीकरण तलब किया। शौचालय में गंदगी, टूटी टाइल्स और रनिंग वाटर सप्लाई नदारद मिली। इन सब पर भी उन्होंने नाराजगी जताई।
मिड-डे-मील गुणवत्ता में गड़बड़ी मिलने पर प्रधान को 95-जी का नोटिस और प्रधानाध्यापक से जवाब तलब किया। बाजपेई गांव के स्कूल में 12 बच्चों का अंतर मिला। संतोषजनक जवाब न मिलने पर डीएम ने फटकार लगाई और इन 12 बच्चों के मध्याह्न भोजन की कास्ट की दोगुनी कटौती के निर्देश दिए।
चंदपुरा में बच्चों की गिनती में 5 ज्यादा संख्या दर्ज मिली। इस पर डीएम ने गहन पूछताछ की और निर्देश दिया कि शिक्षक गांव में अभिभावकों से संपर्क कर वास्तविक उपस्थिति के निर्देश दिए। डीएम ने स्पष्ट कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों की सुविधाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Trending Videos
गिनती कराई तो पता चला कि पुस्तकों का शत-प्रतिशत वितरण नहीं हुआ। डीएम ने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए विद्यालय के समस्त शिक्षकों का स्पष्टीकरण तलब किया। शौचालय में गंदगी, टूटी टाइल्स और रनिंग वाटर सप्लाई नदारद मिली। इन सब पर भी उन्होंने नाराजगी जताई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मिड-डे-मील गुणवत्ता में गड़बड़ी मिलने पर प्रधान को 95-जी का नोटिस और प्रधानाध्यापक से जवाब तलब किया। बाजपेई गांव के स्कूल में 12 बच्चों का अंतर मिला। संतोषजनक जवाब न मिलने पर डीएम ने फटकार लगाई और इन 12 बच्चों के मध्याह्न भोजन की कास्ट की दोगुनी कटौती के निर्देश दिए।
चंदपुरा में बच्चों की गिनती में 5 ज्यादा संख्या दर्ज मिली। इस पर डीएम ने गहन पूछताछ की और निर्देश दिया कि शिक्षक गांव में अभिभावकों से संपर्क कर वास्तविक उपस्थिति के निर्देश दिए। डीएम ने स्पष्ट कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों की सुविधाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।