{"_id":"693b046cbf4c970f3005e16e","slug":"construction-of-vip-gate-of-shiv-mandir-corridor-begins-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1002-163306-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: शिव मंदिर कॉरिडोर के वीआईपी द्वार का निर्माण शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: शिव मंदिर कॉरिडोर के वीआईपी द्वार का निर्माण शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Thu, 11 Dec 2025 11:20 PM IST
विज्ञापन
गोला में शिव मंदिर कॉरिडोर के वीआईपी द्वार के लिए खोदी गई नींव। संवाद
विज्ञापन
गोला गोकर्णनाथ। शिव मंदिर कॉरिडोर में वीआईपी द्वार का निर्माण शुरू हो गया। साथ ही नक्काशीदार पत्थरों की खेप भी राजस्थान से निर्माण स्थल पर पहुंच गई है, जिसे परिक्रमा पथ के स्तंभों पर जड़ा जाएगा।
कॉरिडोर का निर्माण दिसंबर, 2024 में शुरू हुआ था। इसे मार्च 2026 में पूर्ण होना है। इन दिनों कॉरिडोर में चौतरफा निर्माण कार्य हो रहा है। पौराणिक शिव मंदिर के दक्षिणी गेट के सामने बनने वाले वीआईपी लाउंज और वीआईपी द्वार के लिए नींव खोदी गई है। अन्य 11 मंदिरों की पुनर्स्थापना के लिए परिक्रमा पथ में निर्माण चल रहा है।
यूपीपीसीएल की कार्यदायी संस्था के जेई नितिन सिंह ने बताया कि वीआईपी द्वार के निकट वीआईपी लाउंज का निर्माण होना है। संस्था के उच्च अधिकारियों को कार्य की दैनिक प्रगति रिपोर्ट भेजी जा रही है। शीघ्र ही परिक्रमा पथ के स्तंभों पर सीएनसी (नक्काशीदार) पत्थर लगाए जाएंगे।
Trending Videos
कॉरिडोर का निर्माण दिसंबर, 2024 में शुरू हुआ था। इसे मार्च 2026 में पूर्ण होना है। इन दिनों कॉरिडोर में चौतरफा निर्माण कार्य हो रहा है। पौराणिक शिव मंदिर के दक्षिणी गेट के सामने बनने वाले वीआईपी लाउंज और वीआईपी द्वार के लिए नींव खोदी गई है। अन्य 11 मंदिरों की पुनर्स्थापना के लिए परिक्रमा पथ में निर्माण चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यूपीपीसीएल की कार्यदायी संस्था के जेई नितिन सिंह ने बताया कि वीआईपी द्वार के निकट वीआईपी लाउंज का निर्माण होना है। संस्था के उच्च अधिकारियों को कार्य की दैनिक प्रगति रिपोर्ट भेजी जा रही है। शीघ्र ही परिक्रमा पथ के स्तंभों पर सीएनसी (नक्काशीदार) पत्थर लगाए जाएंगे।