{"_id":"693b048c46bf6ad35f0e33df","slug":"jaggery-sweets-are-popular-in-winters-gajak-is-also-a-favourite-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1002-163250-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: सर्दियों में भा रही गुड़ की मिठाई, गजक भी पसंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: सर्दियों में भा रही गुड़ की मिठाई, गजक भी पसंद
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Thu, 11 Dec 2025 11:21 PM IST
विज्ञापन
गुड़ से तैयार की गई ड्राईफूड वाली मिठाई-संवाद
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। जिले में गुड़ का व्यवसाय वैसे तो पुराना है, पर पिछले कुछ सालों से इसमें तेजी आई है। खासकर एक जिला एक उत्पाद में इसके शामिल होने के बाद। मंडी में सामान्य गुड़ के साथ ही कई तरह की आर्गेनिक गुड़ भी है। इसकी सप्लाई बाहर के कई जिलों तक होती है। खासतौर पर बनारस और बिहार तक खीरी की बनी गुड़ की आपूर्ति है। साथ ही स्थानीय स्तर पर भी लोग रोजगार पा रहे हैं। गुड़ की मिठाई भी पसंद की जा रही है।
खीरी जिले में होने वाला गुड़ का व्यापार काफी दूर तक फैला हुआ है। हर साल हजारों क्विंटल गुड़ का व्यापार किया जाता है। किसानों को सही मूल्य मिले, इसके लिए आढ़तों पर बोली लगाकर गुड़ की खरीद-फरोख्त की जाती है। खाने योग्य न रहने वाले गुड़ से लोग तरह-तरह का व्यापार कर गजक के साथ ही अन्य तरह की खाने योग्य मिठाइयां बना रहे हैं।
गुड़ के बड़े व्यापारी संजय गुप्ता ने बताया कि इस बार आढ़त पर 3500 रुपये से लेकर 3850 रुपये तक कीमत में गुड़ बिक रहा है। खुली बोली लगने से किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलता है। बताया कि यहां की गुड़ बनारस, सीतापुर, बहराइच के अलावा बिहार तक जाता है।
शहर के महेवागंज क्षेत्र निवासी चेतनवीर सिंह ने बताया कि वह अपने कोल्हू पर गुड़ से तमाम तरह के प्रोडक्ट बनाकर बाजार में सप्लाई की जा रही है। इससे उन्हें अच्छा मुनाफा हो रहा है। गुड़ को शक्करनुमा बनाकर उसे बाजार में बेचा जा रहा है। गुड़ की गजक के अलावा सबसे ज्यादा सोंठ वाली गुड़ की काफी मांग है।
कारोबारियों के साथ ही लोगों को मिल रहा रोजगार
गुड़ बनाने के कारोबार से जुड़े कारोबारियों गुड़ बनाने के लिए लोगों को काम पर लगाते हैं। इससे तमाम लोगों को रोजगार भी मिलता है। रोजगार मिलने से लोगों के परिवार चल रहे हैं। गुड़ का कारोबार से लोग अच्छी इनकम भी हासिल कर रहे हैं। कारोबारियों का कहना है कि मांग बढ़ने पर काम और तेजी के साथ कराया जाता है।
Trending Videos
खीरी जिले में होने वाला गुड़ का व्यापार काफी दूर तक फैला हुआ है। हर साल हजारों क्विंटल गुड़ का व्यापार किया जाता है। किसानों को सही मूल्य मिले, इसके लिए आढ़तों पर बोली लगाकर गुड़ की खरीद-फरोख्त की जाती है। खाने योग्य न रहने वाले गुड़ से लोग तरह-तरह का व्यापार कर गजक के साथ ही अन्य तरह की खाने योग्य मिठाइयां बना रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
गुड़ के बड़े व्यापारी संजय गुप्ता ने बताया कि इस बार आढ़त पर 3500 रुपये से लेकर 3850 रुपये तक कीमत में गुड़ बिक रहा है। खुली बोली लगने से किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलता है। बताया कि यहां की गुड़ बनारस, सीतापुर, बहराइच के अलावा बिहार तक जाता है।
शहर के महेवागंज क्षेत्र निवासी चेतनवीर सिंह ने बताया कि वह अपने कोल्हू पर गुड़ से तमाम तरह के प्रोडक्ट बनाकर बाजार में सप्लाई की जा रही है। इससे उन्हें अच्छा मुनाफा हो रहा है। गुड़ को शक्करनुमा बनाकर उसे बाजार में बेचा जा रहा है। गुड़ की गजक के अलावा सबसे ज्यादा सोंठ वाली गुड़ की काफी मांग है।
कारोबारियों के साथ ही लोगों को मिल रहा रोजगार
गुड़ बनाने के कारोबार से जुड़े कारोबारियों गुड़ बनाने के लिए लोगों को काम पर लगाते हैं। इससे तमाम लोगों को रोजगार भी मिलता है। रोजगार मिलने से लोगों के परिवार चल रहे हैं। गुड़ का कारोबार से लोग अच्छी इनकम भी हासिल कर रहे हैं। कारोबारियों का कहना है कि मांग बढ़ने पर काम और तेजी के साथ कराया जाता है।

गुड़ से तैयार की गई ड्राईफूड वाली मिठाई-संवाद