{"_id":"694836a83659f2fcc80c72a1","slug":"in-kandhaipur-villagers-confined-stray-animals-to-a-plot-lakhimpur-news-c-120-1-sbly1019-164108-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: कंधईपुर में ग्रामीणों ने छुट्टा पशुओं को प्लाॅट में किया कैद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: कंधईपुर में ग्रामीणों ने छुट्टा पशुओं को प्लाॅट में किया कैद
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:34 PM IST
विज्ञापन
मैलानी के सुरजनपुर गांव में प्लाट में बंद गोवंश-संवाद
विज्ञापन
मैलानी। फसलों के नुकसान से परेशान होकर सुरजनपुर के बाद कंधईपुर के ग्रामीणों ने भी रविवार को दर्जनों छुट्टा गोवंश को खाली पड़े एक प्लाट में कैद कर दिया। तब अफसरों ने गोवंश को गोशाला भिजवाया।
बता दें के 14 दिसंबर को सुरजनपुर में ग्रामीणों ने दर्जनों छुट्टा गोवंश को प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया था, तब अफसरों ने आनन-फानन गोवंश को गोशाला में भिजवाया था। रविवार को कंधईपुर के ग्रामीणों ने भी फसलों के हो रहे नुकसान से तंग आकर करीब 70 गोवंश को गांव के पास खाली पड़े एक प्लाट में बंद कर दिया। अधिकारियों से सूचना पाकर कंधईपुर पहुंचे ग्राम विकास अधिकारी हरि राना, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सौरभ बाजपेई आदि ने प्लाट में बंद गोवंश को गोशाला भिजवाने का काम शुरू किया। ग्राम विकास अधिकारी हरि राना ने बताया कि करीब 40 गोवंश को जलालपुर स्थित गोशाला भिजवा दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक शेष को गोशाला भेजने का काम जारी था।
ग्रामीणों राम प्रसाद, अमरनाथ, रामनिवास, ओम प्रकाश, रामराज, कमलेश, दिनेश आदि ने बताया कि छुट्टा गोवंश बड़े पैमाने पर फसलों को नुकसान कर रहे हैं। इससे तंग आकर मजबूरी में ये कदम उठाना पड़ा। एक किसान ने बताया कि उसने दो बार सरसों की फसल बोई और दोनों बार ही उसकी फसल छुट़्टा गोवंश चट कर गए।
Trending Videos
बता दें के 14 दिसंबर को सुरजनपुर में ग्रामीणों ने दर्जनों छुट्टा गोवंश को प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया था, तब अफसरों ने आनन-फानन गोवंश को गोशाला में भिजवाया था। रविवार को कंधईपुर के ग्रामीणों ने भी फसलों के हो रहे नुकसान से तंग आकर करीब 70 गोवंश को गांव के पास खाली पड़े एक प्लाट में बंद कर दिया। अधिकारियों से सूचना पाकर कंधईपुर पहुंचे ग्राम विकास अधिकारी हरि राना, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सौरभ बाजपेई आदि ने प्लाट में बंद गोवंश को गोशाला भिजवाने का काम शुरू किया। ग्राम विकास अधिकारी हरि राना ने बताया कि करीब 40 गोवंश को जलालपुर स्थित गोशाला भिजवा दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक शेष को गोशाला भेजने का काम जारी था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों राम प्रसाद, अमरनाथ, रामनिवास, ओम प्रकाश, रामराज, कमलेश, दिनेश आदि ने बताया कि छुट्टा गोवंश बड़े पैमाने पर फसलों को नुकसान कर रहे हैं। इससे तंग आकर मजबूरी में ये कदम उठाना पड़ा। एक किसान ने बताया कि उसने दो बार सरसों की फसल बोई और दोनों बार ही उसकी फसल छुट़्टा गोवंश चट कर गए।
