सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lakhimpur Kheri News ›   Mohammadi-Lakhimpur road to be widened with Rs 89 crore

Lakhimpur Kheri News: 89 करोड़ रुपये से चौड़ा होगा मोहम्मदी-लखीमपुर मार्ग

संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी Updated Sun, 21 Dec 2025 11:30 PM IST
विज्ञापन
Mohammadi-Lakhimpur road to be widened with Rs 89 crore
सिकंदराबाद से मोहम्मदी जाने वाले मार्ग पर अतिक्रमण व जाम। संवाद
विज्ञापन
लखीमपुर/सिकंदराबाद। लखीमपुर-मोहम्मदी मार्ग पर मनिकापुर तिराहे से सिकंदराबाद तक लगभग 20 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण होगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए करीब 89 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत हो गई है।
Trending Videos

सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण से क्षेत्रवासियों को बेहतर यातायात सुविधा मिलने की उम्मीद है। वर्तमान में यह सड़क सात मीटर चौड़ी है, जिसे चौड़ीकरण के बाद दस मीटर किया जाएगा। इसके साथ ही सड़क के दोनों ओर दो-दो मीटर चौड़ी पटरी का निर्माण भी कराया जाएगा, जिससे पैदल चलने वालों और छोटे वाहनों को सहूलियत मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस परियोजना के तहत सड़क की मजबूती के साथ-साथ उसकी सुंदरता पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। हालांकि, निर्माण कार्य शुरू होने में अभी कुछ समय लगेगा। पहले चरण में सड़क के दोनों किनारों पर मौजूद कुछ पेड़ों को काटा जाएगा। इसके बाद प्रस्तावित चौड़ाई की जद में आने वाली दुकानों और अन्य निर्माणों को चिह्ति कर हटाया जाएगा। इस दौरान सिकंदराबाद स्थित पुलिस चौकी का सामने का हिस्सा भी सड़क की जद में आ रहा है, जिसे हटाने की योजना है।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस चौकी वाला चौराहा काफी व्यस्त रहता है, जहां चार मार्ग निकलते हैं। यातायात को सुचारु रखने के लिए यहां अन्य स्थानों की तुलना में अधिक चौड़ी सड़क का निर्माण कराया जाएगा। फिलहाल परियोजना के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जिसमें लगभग एक माह का समय लग सकता है। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।
-------------
20 किलोमीटर की यह सड़क है जो बनाई जानी है, धनराशि शासन से स्वीकृत हो गई है। यह सड़क एक छोर पीलीभीत बस्ती हाईवे और दूसरे छोर पर शाहजहांपुर राज्य मार्ग को जोड़ती है। इसलिए यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है।
- तरुणेंदु त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खंड पीडब्ल्यूडी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed