{"_id":"61eef751cddd33068f3dadbf","slug":"refusal-to-cremate-dead-body-for-report-on-accused-police-personnel-lakhimpur-news-bly473517696","type":"story","status":"publish","title_hn":"आरोपी पुलिस कर्मियों पर रिपोर्ट के लिए शव का अंतिम संस्कार करने से किया इनकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आरोपी पुलिस कर्मियों पर रिपोर्ट के लिए शव का अंतिम संस्कार करने से किया इनकार
विज्ञापन

संपूर्णानगर। पुलिस हिरासत में पिटाई के बाद रविवार को किशोर की मौत का आरोप लगाते हुए खजुरिया में सोमवार को मृतक राहुल के परिजन ने पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की फिर से मांग की और अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। इस पर पुलिस के एक बार फिर हाथ पैर फूल गए। कई दौर की वार्ता के बाद किसी तरह परिजन माने और शाम को अंतिम संस्कार किया गया।
खजुरिया के कमालापुर पेड़िया फार्म निवासी लछिराम के 17 वर्षीय पुत्र राहुल की रविवार को मौत हो गई थी। परिजन ने पुलिस हिरासत में पिटाई के बाद हालत बिगड़ने का आरोप लगाते हुए रविवार को खजुरिया-संपूर्णानगर सड़क जाम कर दी थी। सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद जब मृतक राहुल का शव घर पहुंचा तो परिजन ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। इस बीच सीओ संजय नाथ तिवारी ने पीड़ित परिवार को समझाने के लिए मोर्चा संभाला तो परिजन किसी तरह अंतिम संस्कार करने को राजी हुए। इस बीच सपा पलिया विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष जावेद अख्तर, तरसेम सिंह, लल्लन गौड़, वकील खान के अलावा कांग्रेस के प्रदेश किसान प्रकोष्ठ से ब्रज नारायण मौर्य, राजन यादव आदि लोग मौके पर पहुंचे और परिजन को न्याय दिलाने की मांग की। इस पर परिजन न्याय दिलाने की मांग करते हुए शव का अंतिम संस्कार करने से मना करने लगे। जिसके बाद सीओ संजय नाथ तिवारी ने फिर मोर्चा संभाला और लोगों को समझाया, जिसके बाद परिजन माने और देर शाम को शव का अंतिम संस्कार किया।
परिजन की मांग- बहन को दी जाए सरकारी नौकरी, मिले मुआवजा
मृतक की बहन निशा ने सीओ संजय नाथ तिवारी से कहा कि हमारे परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, पांच लाख का मुआवजा, चाचा राजबहादुर और राजवीर पर लिखा मुकदमा वापस लेने की मांग की। सीओ ने लिखित आश्वासन नहीं दिया तब तक परिजन ने शव का अंतिम संस्कार नहीं किया।
विज्ञापन

Trending Videos
खजुरिया के कमालापुर पेड़िया फार्म निवासी लछिराम के 17 वर्षीय पुत्र राहुल की रविवार को मौत हो गई थी। परिजन ने पुलिस हिरासत में पिटाई के बाद हालत बिगड़ने का आरोप लगाते हुए रविवार को खजुरिया-संपूर्णानगर सड़क जाम कर दी थी। सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद जब मृतक राहुल का शव घर पहुंचा तो परिजन ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। इस बीच सीओ संजय नाथ तिवारी ने पीड़ित परिवार को समझाने के लिए मोर्चा संभाला तो परिजन किसी तरह अंतिम संस्कार करने को राजी हुए। इस बीच सपा पलिया विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष जावेद अख्तर, तरसेम सिंह, लल्लन गौड़, वकील खान के अलावा कांग्रेस के प्रदेश किसान प्रकोष्ठ से ब्रज नारायण मौर्य, राजन यादव आदि लोग मौके पर पहुंचे और परिजन को न्याय दिलाने की मांग की। इस पर परिजन न्याय दिलाने की मांग करते हुए शव का अंतिम संस्कार करने से मना करने लगे। जिसके बाद सीओ संजय नाथ तिवारी ने फिर मोर्चा संभाला और लोगों को समझाया, जिसके बाद परिजन माने और देर शाम को शव का अंतिम संस्कार किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजन की मांग- बहन को दी जाए सरकारी नौकरी, मिले मुआवजा
मृतक की बहन निशा ने सीओ संजय नाथ तिवारी से कहा कि हमारे परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, पांच लाख का मुआवजा, चाचा राजबहादुर और राजवीर पर लिखा मुकदमा वापस लेने की मांग की। सीओ ने लिखित आश्वासन नहीं दिया तब तक परिजन ने शव का अंतिम संस्कार नहीं किया।