{"_id":"6948365b8454e1250d084143","slug":"there-were-no-sugar-test-strips-in-phc-semrai-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1008-164094-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: पीएचसी सेमरई में नहीं थी शुगर जांच की स्ट्रिप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: पीएचसी सेमरई में नहीं थी शुगर जांच की स्ट्रिप
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:33 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
केशवापुर/पसगवां। फरधान सीएचसी से जुड़े पीएचसी सेमरई में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार व डीपीएम अनिल यादव ने रविवार दोपहर 12 बजे पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का निरीक्षण किया।
सीएमओ ने रजिस्टर, लैब, शौचालय, पैथोलॉजी जांच मशीन, डिलीवरी रूम सहित पूरे अस्पताल की व्यवस्थाएं परखीं। इस दौरान शुगर जांच की स्ट्रिप की मात्रा कम मिलने पर सीएचसी प्रभारी फरधान को निर्देशित किया। अस्पताल परिसर में इंटरलॉकिंग के लिए प्रस्ताव देने के लिए कहा। इधर, पसगवां में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जंगबहादुरगंज में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 85 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाएं वितरित की गईं।
डॉ. संजीव मिश्र ने बताया कि बुखार के 26, खांसी के 28, स्किन के 19, हाई ब्लड प्रेशर के 2, संदिग्ध क्षय रोग के दो मरीज देखें गए। इसके अलावा मलेरिया की तीन, एएनसी की एक जांच की गई। पसगवां सीएचसी अधीक्षक डॉ. अश्वनी वर्मा ने जन आरोग्य मेलों का निरीक्षण किया। संवाद
Trending Videos
सीएमओ ने रजिस्टर, लैब, शौचालय, पैथोलॉजी जांच मशीन, डिलीवरी रूम सहित पूरे अस्पताल की व्यवस्थाएं परखीं। इस दौरान शुगर जांच की स्ट्रिप की मात्रा कम मिलने पर सीएचसी प्रभारी फरधान को निर्देशित किया। अस्पताल परिसर में इंटरलॉकिंग के लिए प्रस्ताव देने के लिए कहा। इधर, पसगवां में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जंगबहादुरगंज में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 85 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाएं वितरित की गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
डॉ. संजीव मिश्र ने बताया कि बुखार के 26, खांसी के 28, स्किन के 19, हाई ब्लड प्रेशर के 2, संदिग्ध क्षय रोग के दो मरीज देखें गए। इसके अलावा मलेरिया की तीन, एएनसी की एक जांच की गई। पसगवां सीएचसी अधीक्षक डॉ. अश्वनी वर्मा ने जन आरोग्य मेलों का निरीक्षण किया। संवाद
