{"_id":"6946f2b0d3085a36270227d4","slug":"163-candidates-selected-in-pink-employment-fair-lalitpur-news-c-131-1-ltp1020-148282-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: पिंक रोजगार मेले में 163 अभ्यर्थियों का चयन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: पिंक रोजगार मेले में 163 अभ्यर्थियों का चयन
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की ओर से किया गया आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय पिंक रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें चार कंपनियों ने 239 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया।
पिंक रोजगार मेले के साथ ही कॅरिअर काउंसिलिंग कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। इसमें उपस्थित अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल एवं सेवायोजन पोर्टल की विस्तृत जानकारी दी गई। काउंसलर डाॅ. प्रियंबदा सुड़ेले ने अभ्यर्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए इंटर एवं आईटीआई उत्तीर्ण के बाद रोजगार के विभिन्न आयामों से परिचित कराया गया।
पिंक रोजगार मेले में कुल चार कंपनियों ने प्रतिभाग किया। इसमें कुल 239 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया। साक्षात्कार के बाद कुल 163 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। साक्षात्कार में चयनित अभ्यार्थियों को नगर पालिका अध्यक्ष सोनाली जैन ने नियुक्ति पत्र दिए। प्रधानाचार्य राजपाल सिंह ने सेवायोजन कार्यालय के इस प्रयास की सराहना करते हुए संस्थान की ओर से अनुरोध किया कि उनके शिक्षण संस्थान में भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी आकांक्षा यादव, चंद्रभान, नरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय पिंक रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें चार कंपनियों ने 239 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया।
पिंक रोजगार मेले के साथ ही कॅरिअर काउंसिलिंग कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। इसमें उपस्थित अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल एवं सेवायोजन पोर्टल की विस्तृत जानकारी दी गई। काउंसलर डाॅ. प्रियंबदा सुड़ेले ने अभ्यर्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए इंटर एवं आईटीआई उत्तीर्ण के बाद रोजगार के विभिन्न आयामों से परिचित कराया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिंक रोजगार मेले में कुल चार कंपनियों ने प्रतिभाग किया। इसमें कुल 239 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया। साक्षात्कार के बाद कुल 163 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। साक्षात्कार में चयनित अभ्यार्थियों को नगर पालिका अध्यक्ष सोनाली जैन ने नियुक्ति पत्र दिए। प्रधानाचार्य राजपाल सिंह ने सेवायोजन कार्यालय के इस प्रयास की सराहना करते हुए संस्थान की ओर से अनुरोध किया कि उनके शिक्षण संस्थान में भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी आकांक्षा यादव, चंद्रभान, नरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
