{"_id":"6942fd9dbaae2cde6f06e915","slug":"a-scuffle-broke-out-at-the-committee-meeting-over-fertilizer-distribution-the-secretary-locked-the-premises-lalitpur-news-c-131-1-ltp1025-148097-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: समिति पर खाद के लिए हुई धक्का-मुक्की, सचिव ने डाला ताला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: समिति पर खाद के लिए हुई धक्का-मुक्की, सचिव ने डाला ताला
विज्ञापन
विज्ञापन
- सुबह से लाइन में लगे किसान भड़के, किया हंगामा, बाहरी लोगों ने पहले खाद लेने के लिए बनाया दबाव
- सचिव बोले- तबीयत खराब होने पर जाना पड़ा अस्पताल
संवाद न्यूज एजेंसी
पुलवारा(ललितपुर)। कड़ाके की सर्दी में बुधवार को सुबह से खाद के लिए सहकारी समिति पर खड़े किसानों को हटाकर बाहरी लोगों ने पहले खाद लेने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। इस पर किसान भड़क गए और तीखी नोक-झोंक के साथ धक्कामुक्की करने लगे। मामला तूल पकड़ते देख सचिव दुकान में ताला डालकर निकल गया। इस घटना से किसानों में रोष है।
बुधवार को कस्बा बार स्थित बहुउद्देश्यीय किसान साधन सहकारी समिति पर पहुंचे, किसानों को बिना खाद लिए ही वापस लौटना पड़ा। किसान सुबह छह बजे से ही समिति पर आकर बैठ गए करीब दस बजे समिति सचिव जब पहुंचे तो कुछ किसान पहले से आए हुए लोगों को पहले ही खाद दिलाने की मांग करने लगे। तकरार बढ़ने पर सचिव कार्यालय गेट पर ताला लगाकर चले गए, जिससे सुबह से खाद लेने बैठे किसानों को बगैर खाद लिए ही मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। इससे उनमें रोष पनप रहा है।
समिति सचिव देवनारायण तिवारी ने बताया कि जो किसान पहले से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे उनमें से केवल दो लोगों के ही अंगूठे लग सके, तभी कार्यालय में जो समिति के सदस्य भी नहीं हैं, उन लोगों ने जबरन घुसकर अपने आदमियों को खाद दिलाने के लिए धक्कामुक्की की, मेरी टेबल को खिसका दिया और अव्यवस्था फैला दी। जिसके चलते मेरा ब्लड प्रेशर कम हो गया, मुझे मेरे बेटे द्वारा तत्काल ललितपुर अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है। मैंने इसकी जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दे दी है।
Trending Videos
- सचिव बोले- तबीयत खराब होने पर जाना पड़ा अस्पताल
संवाद न्यूज एजेंसी
पुलवारा(ललितपुर)। कड़ाके की सर्दी में बुधवार को सुबह से खाद के लिए सहकारी समिति पर खड़े किसानों को हटाकर बाहरी लोगों ने पहले खाद लेने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। इस पर किसान भड़क गए और तीखी नोक-झोंक के साथ धक्कामुक्की करने लगे। मामला तूल पकड़ते देख सचिव दुकान में ताला डालकर निकल गया। इस घटना से किसानों में रोष है।
बुधवार को कस्बा बार स्थित बहुउद्देश्यीय किसान साधन सहकारी समिति पर पहुंचे, किसानों को बिना खाद लिए ही वापस लौटना पड़ा। किसान सुबह छह बजे से ही समिति पर आकर बैठ गए करीब दस बजे समिति सचिव जब पहुंचे तो कुछ किसान पहले से आए हुए लोगों को पहले ही खाद दिलाने की मांग करने लगे। तकरार बढ़ने पर सचिव कार्यालय गेट पर ताला लगाकर चले गए, जिससे सुबह से खाद लेने बैठे किसानों को बगैर खाद लिए ही मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। इससे उनमें रोष पनप रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
समिति सचिव देवनारायण तिवारी ने बताया कि जो किसान पहले से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे उनमें से केवल दो लोगों के ही अंगूठे लग सके, तभी कार्यालय में जो समिति के सदस्य भी नहीं हैं, उन लोगों ने जबरन घुसकर अपने आदमियों को खाद दिलाने के लिए धक्कामुक्की की, मेरी टेबल को खिसका दिया और अव्यवस्था फैला दी। जिसके चलते मेरा ब्लड प्रेशर कम हो गया, मुझे मेरे बेटे द्वारा तत्काल ललितपुर अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है। मैंने इसकी जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दे दी है।
