सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lalitpur News ›   An overbridge will be built at the Bamhori railway crossing, benefiting 50,000 people from nine villages.

Lalitpur News: बम्हौरी रेलवे फाटक पर बनेगा ओवरब्रिज, नौ गांव के 50 हजार लोगों को मिलेगा फायदा

Jhansi Bureau झांसी ब्यूरो
Updated Wed, 10 Dec 2025 12:05 AM IST
विज्ञापन
An overbridge will be built at the Bamhori railway crossing, benefiting 50,000 people from nine villages.
विज्ञापन
दो सौ से अधिक ट्रेनों का होता है आवागमन, 17 घंटे से अधिक समय तक बंद रहता रेलवे फाटक
Trending Videos

रेलवे को मिली जिला प्रशासन की अनापत्ति, जल्द शुरू होगा ओवरब्रिज का निर्माण
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। ललितपुर-जीरोन रेलवे स्टेशन के मध्य बम्हौरी रेलवे फाटक 200 से अधिक ट्रेनों के गुजरने के कारण 24 घंटे में 17 घंटे से ज्यादा समय तक बंद रहता है। इस वजह से यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब यहां ओवरब्रिज का निर्माण जल्द ही शुरू होगा। इससे नौ गांव के करीब 50 हजार लोगों को लाभ मिलेगा।
इसके लिए जिला प्रशासन ने रेलवे की मांग पर अनापत्ति दे दी है। अब जल्द ही रेलवे प्रशासन यहां ओवरब्रिज बनाने की प्रक्रिया शुरू करेगा। यहां के लोगों को रेलवे फाटक खुलने का इंतजार नहीं करना होगा। ललितपुर-जीरोन रेलवे स्टेशन के मध्य खिरिया मिश्र से बम्हौरी मार्ग पर रेलवे गेट संख्या 1031/3-5 स्थित है। इस रेलवे गेट से दोनों ओर से 24 घंटे में लगभग 200 से अधिक ट्रेन निकलती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

इस रेलवे फाटक से ग्राम बम्हौरीकलां, भैलवारा, मैरती, कुमरौला, पड़ौरिया, उत्तमधाना, बदौरा बिजलौन, बेसरा और पठागोरी समेत नौ गांव के लोगों का आवागमन होता है। बम्हौरी रेलवे गेट अक्सर बंद होने के चलते कई बार इन गांव के लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है और उन्हें गेट खुलने का इंतजार करना होता है। कई बाइक वाले तो बंद फाटक के नीचे से निकलकर अपनी जान जोखिम में डालकर यहां से गुजरते हैं। कई बार तो बीमारी या फिर अन्य आपात स्थिति में भी गेट बंद रहने से ग्रामीणों को काफी दिक्कत होती है।
इस परेशानी से निजात पाने के लिए इन गांव के लोग लंबे समय से यहां ओवरब्रिज या अंडरब्रिज बनाने की मांग कर रहे थे। अब रेलवे प्रशासन ने इस फाटक पर ओवरब्रिज बनाने के लिए मंजूरी दे दी। जिला प्रशासन की ओर से अनापत्ति पत्र मिलने के बाद रेलवे प्रशासन यहां पर ओवर ब्रिज निर्माण करने की प्रक्रिया जल्द शुरू करेगा।

कई बार 20 मिनट से अधिक समय तक बंद रहता है रेलवे फाटक
बम्हौरी रेलवे गेट से कई बार दोनों ओर से एक साथ तीन-चार ट्रेनें भी निकलती हैं। इसके चलते यह गेट कई बार तो 20 से 25 मिनट तक बंद रहता है। ऐसे में यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी होती है। यहां तक कि एंबुलेंस को भी रेलवे गेट बंद होने के कारण यहां खड़ा रहना पड़ता है। ऐसे में मरीजों की जान पर सांसत बन आती है।


वर्जन
जीरोन-ललितपुर रेलवे स्टेशन के मध्य खिरिया मिश्र और बम्हौरी के मध्य रेलवे गेट पर ओवरब्रिज बनाया जाना है। इसके लिए जिला प्रशासन से अनापत्ति मिल गई है। जल्द ही यहां ओवरब्रिज का निर्माण शुरू किया जाएगा। - मनोज कुमार सिंह, पीआरओ, रेलवे झांसी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed