{"_id":"693873151b74f3d72c09236c","slug":"sanitation-worker-found-absent-during-dpro-inspection-summoned-for-explanation-lalitpur-news-c-131-1-ltp1020-147613-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: डीपीआरओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिली सफाईकर्मी, जवाब तलब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: डीपीआरओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिली सफाईकर्मी, जवाब तलब
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्राम पंचायत रोड़ा, विघा महावत, विघा खेत व अंधेर की स्थिति का लिया जायजा
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जिला पंचायत राज अधिकारी ने मंगलवार को चार ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। इसमें ग्राम अंधेर में अनुपस्थित मिली सफाईकर्मी से जवाब तलब किया गया है।
जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव ने ग्राम पंचायत रोड़ा, विघा महावत, विघा खेत, अंधेर गांव का निरीक्षण किया। इसमें रोड़ा में सभी व्यवस्थाएं दुरस्त पाई गईं। ग्राम पंचायत विघा महावत में सार्वजनिक शौचालय में पानी न होने के कारण बंद पाया गया। विघा खेत व अंधेर में शौचालयों का निर्माण चल रहा था। ग्राम पंचायतों में पुताई का कार्य शेष पाया गया। आरआरसी का कार्य पूर्ण न होने के कारण वह संचालित नहीं पाए गए। जिला पंचायत राज अधिकारी ने सभी कार्य अधूरा पाया। शौचालयों और आरआरसी का संचालन कराने का निर्देश सचिव व प्रधान को दिए। उन्होंने कहा कि आरआरसी के संचालन के लिए समूह चयन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में कचरा निस्तारण के लिए यह उपयोगी यूनिट है। इससे गांंवों में स्वच्छता तो बढ़ेगी, साथ ही कचरे का उपयोग भी होना प्रारंभ हो जाएगा। ग्राम अंधेर में महिला सफाईकर्मी अनुपस्थित पाए जाने पर उसका स्पष्टीकरण तलब किया गया।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जिला पंचायत राज अधिकारी ने मंगलवार को चार ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। इसमें ग्राम अंधेर में अनुपस्थित मिली सफाईकर्मी से जवाब तलब किया गया है।
जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव ने ग्राम पंचायत रोड़ा, विघा महावत, विघा खेत, अंधेर गांव का निरीक्षण किया। इसमें रोड़ा में सभी व्यवस्थाएं दुरस्त पाई गईं। ग्राम पंचायत विघा महावत में सार्वजनिक शौचालय में पानी न होने के कारण बंद पाया गया। विघा खेत व अंधेर में शौचालयों का निर्माण चल रहा था। ग्राम पंचायतों में पुताई का कार्य शेष पाया गया। आरआरसी का कार्य पूर्ण न होने के कारण वह संचालित नहीं पाए गए। जिला पंचायत राज अधिकारी ने सभी कार्य अधूरा पाया। शौचालयों और आरआरसी का संचालन कराने का निर्देश सचिव व प्रधान को दिए। उन्होंने कहा कि आरआरसी के संचालन के लिए समूह चयन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में कचरा निस्तारण के लिए यह उपयोगी यूनिट है। इससे गांंवों में स्वच्छता तो बढ़ेगी, साथ ही कचरे का उपयोग भी होना प्रारंभ हो जाएगा। ग्राम अंधेर में महिला सफाईकर्मी अनुपस्थित पाए जाने पर उसका स्पष्टीकरण तलब किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन