{"_id":"69386d404214835bee025db4","slug":"nayakheda-beat-lalitpur-by-70-runs-lalitpur-news-c-131-1-ltp1005-147629-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: नयाखेड़ा ने ललितपुर को 70 रनों से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: नयाखेड़ा ने ललितपुर को 70 रनों से हराया
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी टीम चंदेरी ने दो विकेट खोकर जीत की हासिल
संवाद न्यूज एजेंसी
जखौरा। ब्लॉक जखौरा के ग्राम सिरसी में प्रीमियर लीग के आयोजन में दो मैच खेले गए। पहले मैच में नयाखेड़ा की टीम ने ललितपुर की टीम को 70 रनों से हरा दिया। दूसरे मैच में चंदेरी की टीम ने राज क्रिकेट क्लब चीरा को हराकर मैच दो विकेट से जीत लिया।
ग्राम सिरसी में बिहारी लाल जैन खेल मैदान में स्व. नाथूराम रंजक की स्मृति में सिरसी प्रीमियर लीग 2025-26 के तहत खेले जा रहे मैचों में पहला मैच नया खेड़ा और मां पीतांबरा ललितपुर टीम के बीच खेला गया। इसमें नया खेड़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 115 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी मां पीतांबरा ललितपुर टीम कुल 45 ही रन बना सकी। इसमें मैन ऑफ द मैच नया खेड़ा टीम के ऑलराउंडर संदीप राजा को मिला। उन्होंने चार विकेट लिए और टीम के लिए 24 रन बनाए।
दूसरा मैच बीबीसीसी चंदेरी और राज क्रिकेट क्लब चीरा के बीच खेला गया। इसमें राज क्रिकेट क्लब चीरा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 92 रन ही बना सकी। जवाब में उतरी बीबीसीसी चंदेरी की टीम ने दो विकेट खोकर जीत हासिल की। मैन ऑफ दा मैच राजा बुंदेला को दिया गया। मैच के अंपायर राघवेंद्र रजक, राज रजक, अनिल दिशांत रजक, अभिषेक पांडेय और आयोजक समिति के सदस्य डीके बाबा, राघवेंद्र राजा, गोविंद रंजक, राजेश रजक, हरगोविंद, शिवराज विश्वकर्मा, नंदकिशोर विश्वकर्मा, राजू रजक, अरविंद आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
जखौरा। ब्लॉक जखौरा के ग्राम सिरसी में प्रीमियर लीग के आयोजन में दो मैच खेले गए। पहले मैच में नयाखेड़ा की टीम ने ललितपुर की टीम को 70 रनों से हरा दिया। दूसरे मैच में चंदेरी की टीम ने राज क्रिकेट क्लब चीरा को हराकर मैच दो विकेट से जीत लिया।
ग्राम सिरसी में बिहारी लाल जैन खेल मैदान में स्व. नाथूराम रंजक की स्मृति में सिरसी प्रीमियर लीग 2025-26 के तहत खेले जा रहे मैचों में पहला मैच नया खेड़ा और मां पीतांबरा ललितपुर टीम के बीच खेला गया। इसमें नया खेड़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 115 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी मां पीतांबरा ललितपुर टीम कुल 45 ही रन बना सकी। इसमें मैन ऑफ द मैच नया खेड़ा टीम के ऑलराउंडर संदीप राजा को मिला। उन्होंने चार विकेट लिए और टीम के लिए 24 रन बनाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरा मैच बीबीसीसी चंदेरी और राज क्रिकेट क्लब चीरा के बीच खेला गया। इसमें राज क्रिकेट क्लब चीरा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 92 रन ही बना सकी। जवाब में उतरी बीबीसीसी चंदेरी की टीम ने दो विकेट खोकर जीत हासिल की। मैन ऑफ दा मैच राजा बुंदेला को दिया गया। मैच के अंपायर राघवेंद्र रजक, राज रजक, अनिल दिशांत रजक, अभिषेक पांडेय और आयोजक समिति के सदस्य डीके बाबा, राघवेंद्र राजा, गोविंद रंजक, राजेश रजक, हरगोविंद, शिवराज विश्वकर्मा, नंदकिशोर विश्वकर्मा, राजू रजक, अरविंद आदि उपस्थित रहे।