{"_id":"69386cfc8ff1c734fc089bdf","slug":"payment-not-made-even-after-purchase-of-peanuts-and-urad-lalitpur-news-c-131-1-ltp1005-147595-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: मूंगफली व उड़द की खरीद के बाद भी नहीं हुआ भुगतान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: मूंगफली व उड़द की खरीद के बाद भी नहीं हुआ भुगतान
विज्ञापन
विज्ञापन
72 घंटे में है खरीद होने पर किसान को भुगतान का नियम, 17.87 करोड़ बकाया
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जिले में खुले क्रय केंद्रों पर नवंबर में मूंगफली, उड़द और तिल की खरीद की गई थी। इनमें 516 किसानों का मूंगफली की खरीद का 12 करोड़ 16 लाख 75 हजार और 210 किसानों का उड़द की खरीद का पांच करोड़ 70 लाख 84 हजार रुपये बकाया है। अभी तक किसी भी किसान का भुगतान नहीं किया गया है, जबकि खरीद होने पर किसानों को 72 घंटे में भुगतान करने का नियम है।
जिले में मूंगफली खरीद के लिए 28 केंद्र खोले गए हैं। इन सभी पर कुल 4700 मीट्रिक टन मूंगफली की खरीद का लक्ष्य दिया गया है। इसमें अब तक 516 किसानों से कुल 1675.27 मीट्रिक टन मूंगफली की खरीद की गई है। इनमें पीसीएफ के 11 केंद्रों पर 280 किसानों से 901.98 मीट्रिक टन खरीद की गई है। इसका किसानों को 655.11 लाख रुपये भुगतान किया जाना है।
वहीं, पीसीयू के नौ केंद्रों पर 105 किसानों से 366.43 मीट्रिक टन मूंगफली की खरीद की गई है और इनका 266.14 लाख रुपये भुगतान होना है। वहीं, यूपीएसएस के पांच क्रय केंद्रों पर 66 किसानों से 217.43 मीट्रिक टन मूंगफली खरीद की गई है और इनका 157.92 लाख रुपये भुगतान होना है। वहीं, जैफेड के तीन क्रय केंद्रों पर 65 किसानों से 189.43 मीट्रिक टन मूंगफली की खरीद की गई है, जिसका 137.58 लाख रुपये का भुगतान किया जाना है।
इसी प्रकार, जनपद में उड़द खरीद के लिए 15 केंद्र संचालित हो रहे हैं। उड़द की खरीद के लिए 5500 मीट्रिक टन का लक्ष्य दिया गया है। इनमें पीसीएफ के 11 क्रय केंद्रों पर 60 किसानों से 190.75 मीट्रिक टन उड़द की खरीद की गई है, जिसका 148.79 लाख रुपये भुगतान होना है। वहीं, जैफेड के तीन क्रय केंद्रों पर 98 किसानों से 317.70 मीट्रिक टन खरीद होने पर उसका 247.81 लाख रुपये का भुगतान किया जाना है। पीसीयू के एक क्रय केंद्र पर 52 किसानों से 223.40 मीट्रिक टन खरीद हुई है और इसका 174.25 लाख रुपये भुगतान होना है। कुल 731.85 मीट्रिक टन उड़द की सरकारी खरीद की गई है लेकिन किसी भी किसान को कोई भुगतान नहीं हो सका है।
वर्जन
जनपद में मूंगफली और उड़द की खरीद का कुल 17.87 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना है। अभी किसी का भुगतान नहीं हो सका है। इसमें किसानों के भुगतान की प्रक्रिया चल रही है। - अर्विन मेहर सिंह, एआर कोऑपरेटिव
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जिले में खुले क्रय केंद्रों पर नवंबर में मूंगफली, उड़द और तिल की खरीद की गई थी। इनमें 516 किसानों का मूंगफली की खरीद का 12 करोड़ 16 लाख 75 हजार और 210 किसानों का उड़द की खरीद का पांच करोड़ 70 लाख 84 हजार रुपये बकाया है। अभी तक किसी भी किसान का भुगतान नहीं किया गया है, जबकि खरीद होने पर किसानों को 72 घंटे में भुगतान करने का नियम है।
जिले में मूंगफली खरीद के लिए 28 केंद्र खोले गए हैं। इन सभी पर कुल 4700 मीट्रिक टन मूंगफली की खरीद का लक्ष्य दिया गया है। इसमें अब तक 516 किसानों से कुल 1675.27 मीट्रिक टन मूंगफली की खरीद की गई है। इनमें पीसीएफ के 11 केंद्रों पर 280 किसानों से 901.98 मीट्रिक टन खरीद की गई है। इसका किसानों को 655.11 लाख रुपये भुगतान किया जाना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, पीसीयू के नौ केंद्रों पर 105 किसानों से 366.43 मीट्रिक टन मूंगफली की खरीद की गई है और इनका 266.14 लाख रुपये भुगतान होना है। वहीं, यूपीएसएस के पांच क्रय केंद्रों पर 66 किसानों से 217.43 मीट्रिक टन मूंगफली खरीद की गई है और इनका 157.92 लाख रुपये भुगतान होना है। वहीं, जैफेड के तीन क्रय केंद्रों पर 65 किसानों से 189.43 मीट्रिक टन मूंगफली की खरीद की गई है, जिसका 137.58 लाख रुपये का भुगतान किया जाना है।
इसी प्रकार, जनपद में उड़द खरीद के लिए 15 केंद्र संचालित हो रहे हैं। उड़द की खरीद के लिए 5500 मीट्रिक टन का लक्ष्य दिया गया है। इनमें पीसीएफ के 11 क्रय केंद्रों पर 60 किसानों से 190.75 मीट्रिक टन उड़द की खरीद की गई है, जिसका 148.79 लाख रुपये भुगतान होना है। वहीं, जैफेड के तीन क्रय केंद्रों पर 98 किसानों से 317.70 मीट्रिक टन खरीद होने पर उसका 247.81 लाख रुपये का भुगतान किया जाना है। पीसीयू के एक क्रय केंद्र पर 52 किसानों से 223.40 मीट्रिक टन खरीद हुई है और इसका 174.25 लाख रुपये भुगतान होना है। कुल 731.85 मीट्रिक टन उड़द की सरकारी खरीद की गई है लेकिन किसी भी किसान को कोई भुगतान नहीं हो सका है।
वर्जन
जनपद में मूंगफली और उड़द की खरीद का कुल 17.87 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना है। अभी किसी का भुगतान नहीं हो सका है। इसमें किसानों के भुगतान की प्रक्रिया चल रही है। - अर्विन मेहर सिंह, एआर कोऑपरेटिव