सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lalitpur News ›   Beneficiaries can apply for the Ayushman card themselves using their mobile phones: DM

लाभार्थी स्वयं मोबाइल से आयुष्मान कार्ड के लिए कर सकते हैं आवेदन : डीएम

Jhansi Bureau झांसी ब्यूरो
Updated Sat, 20 Dec 2025 12:05 AM IST
विज्ञापन
Beneficiaries can apply for the Ayushman card themselves using their mobile phones: DM
विज्ञापन
- डीएम के आदेश पर विकासखंड व ग्राम पंचायतों में चलाया जा रहा अभियान
Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

ललितपुर। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत चिह्नित लाभार्थियों को विकासखंड मुख्यालय व ग्राम पंचायतों में अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्णय लिया, ग्राम पंचायतों पर पंचायत सहायक इन कार्याें को विभागीय बेवसाइड पर अपलोड करेंगे।
जिलाधिकारी सत्यप्रकाश के निर्देश पर आयुष्मान कार्ड के सघन अभियान चलाने का स्वास्थ्य विभाग ने निर्णय लिया है, इस अभियान के तहत अंत्योदय कार्ड धारक, उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से पंजीकृत श्रमिक जिनके नाम योजना की सूची में है, सूचीबद्ध 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्ड वे सभी सूचीबद्ध परिवार जिनमें 6 या 6 से अधिक सदस्य हैं। ऐसे लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड सभी विकासखंडों में पंचायत सहायकों के सहयोग से बनाए जा रहे हैं। आयुष्मान वय वंदना योजना के अंतर्गत 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। यह योजना सभी बुजुर्गों के लिए है, चाहे उनकी आमदनी कुछ भी हो। इस योजना के जरिए सरकार का मकसद स्वास्थ्य सेवाओं को सभी के लिए सुलभ और किफायती बनाना है। सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों के लिए सिर्फ आवेदन-आधारित रजिस्ट्रेशन होगा। रजिस्ट्रेशन एक सतत प्रक्रिया होगी, जिससे पूरे वर्ष पंजीकरण की अनुमति होगी। वरिष्ठ नागरिकों के नामांकन के लिए मोबाइल फोन एप्लिकेशन (आयुष्मान एप) और वेब पोर्टल बनाया गया है, इच्छुक वरिष्ठ नागरिकों को इस पोर्टल या एप पर आवेदन करना होगा। मौजूदा और नए दोनों परिवारों के लिए 70 वर्ष और उससे ज्यादा आयु के सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों को एक विशिष्ट आयुष्मान कार्ड आयुष्मान वय वंदना कार्ड जारी किया जाएगा। जनपद में अभी तक 31755 मरीजों का उपचार आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत हो चुका है। आयुष्मान योजना के अंतर्गत लक्षित लाभार्थी अब स्वयं अपना आयुष्मान कार्ड अपने मोबाइल फोन से बना सकते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इम्तियाज अहमद ने बताया कि इस अभियान के तहत अपना आयुष्मान कार्ड लाभार्थी बना सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed