{"_id":"693f08e608318bd4d10da129","slug":"board-exam-examination-centers-will-be-equipped-with-voice-recorders-and-cctv-cameras-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1012-147900-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"बोर्ड परीक्षा : वाइस रिकार्डर सीसीटीवी कैमरों से लैस रहेंगे परीक्षा केंद्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बोर्ड परीक्षा : वाइस रिकार्डर सीसीटीवी कैमरों से लैस रहेंगे परीक्षा केंद्र
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले में 36677 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा को जिले में नकलविहीन बनाने के लिए विभाग द्वारा तेजी से तैयारी की जा रही है। परीक्षा केंद्र में वाइस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। केंद्र व्यवस्थापकों को इसकी रिकार्डिंग को कम से कम 30 दिनों तक रखनी होगी।
फरवरी में जनपद में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कराई जानी है। इसमें हाईस्कूल में 20463 व इंटरमीडिएट में 16214 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा को शांतिपूर्वक तरीके से कराने की तैयारी में विभाग तेजी से जुटा हुआ है। वर्तमान में परीक्षा केंद्र बनाने की प्रक्रिया चल रही है। इसके साथ ही पारदर्शितापूर्ण एवं नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं।
इसमें वेबकास्टिंग द्वारा मॉनिटरिंग किए जाने के उद्देश्य से कक्ष के दोनों ओर वाइस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे, राउटर डिवाइस लगाए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों पर वाइस रिकॉर्डर सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर में रिकार्डिंग क्षमता कम से कम 30 दिनों तक रहेगी। वहीं, कोई परीक्षार्थी जमीन पर बैठकर परीक्षा न दे, इसके लिए केंद्र पर पर्याप्त फर्नीचर की व्यवस्था रहेगी। परीक्षा केंद्र में अग्निशमन के संसाधन पानी की बाल्टी एवं रेत की भी व्यवस्था रहेगी। शुद्ध पेयजल की व्यवस्था एवं छात्र/छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि बोर्ड के दिशा निर्देशों के क्रम में परीक्षा को शांतिपूर्वक तरीके से कराने की तैयारी की जा रही है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा को जिले में नकलविहीन बनाने के लिए विभाग द्वारा तेजी से तैयारी की जा रही है। परीक्षा केंद्र में वाइस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। केंद्र व्यवस्थापकों को इसकी रिकार्डिंग को कम से कम 30 दिनों तक रखनी होगी।
फरवरी में जनपद में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कराई जानी है। इसमें हाईस्कूल में 20463 व इंटरमीडिएट में 16214 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा को शांतिपूर्वक तरीके से कराने की तैयारी में विभाग तेजी से जुटा हुआ है। वर्तमान में परीक्षा केंद्र बनाने की प्रक्रिया चल रही है। इसके साथ ही पारदर्शितापूर्ण एवं नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें वेबकास्टिंग द्वारा मॉनिटरिंग किए जाने के उद्देश्य से कक्ष के दोनों ओर वाइस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे, राउटर डिवाइस लगाए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों पर वाइस रिकॉर्डर सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर में रिकार्डिंग क्षमता कम से कम 30 दिनों तक रहेगी। वहीं, कोई परीक्षार्थी जमीन पर बैठकर परीक्षा न दे, इसके लिए केंद्र पर पर्याप्त फर्नीचर की व्यवस्था रहेगी। परीक्षा केंद्र में अग्निशमन के संसाधन पानी की बाल्टी एवं रेत की भी व्यवस्था रहेगी। शुद्ध पेयजल की व्यवस्था एवं छात्र/छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि बोर्ड के दिशा निर्देशों के क्रम में परीक्षा को शांतिपूर्वक तरीके से कराने की तैयारी की जा रही है।
