{"_id":"693f088b13369c81d00151a4","slug":"bridge-construction-work-begins-40000-people-face-difficulties-lalitpur-news-c-131-1-ltp1005-147920-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: पुल बनाने का काम शुरू, 40 हजार लोग पड़े मुश्किल में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: पुल बनाने का काम शुरू, 40 हजार लोग पड़े मुश्किल में
विज्ञापन
बड़ी नहर पर अधूरा पड़ा पुल का काम
विज्ञापन
शहजाद नदी और बड़ी नहर पर हो रहा काम, सामान लाने-ले जाने के लिए नहीं की गई वैकल्पिक व्यवस्था
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। शहर को दो हिस्सों में बांटने वाली शहजाद नदी पर वाहन चालकों के लिए सर्विस रोड बनाए बिना ही मुख्य रास्ता बंद होने से शहरवासियों की समस्याएं बढ़ गई हैं। चौकाबाग में बड़ी नहर पर पुल का निर्माण अधूरा पड़ा होने से शहर में आने जाने के लिए लोगों को पांच किलोमीटर का चक्कर काटना पड़ रहा है। इससे शहर के मोहल्ला नदीपुरा, गोविंदनगर और चौकाबाग के लोगों को शहर से सामान लाने और ले जाने की परेशानी और बढ़ गई है।
शहर में नदीपुरा, मोहल्ला चौकाबाग के रास्ते हाईवे के लिए जाने वाली मुख्य सड़क पर शहजाद नदी और बड़ी नहर है। इस मुख्य मार्ग से पूरा शहर हाईवे से जुड़ा हुआ है। नदीपुरा के दूसरी ओर कई विद्यालय व महाविद्यालय, विवाह घर और तीन मोहल्ले बसे हुए हैं। मोहल्ला चौकाबाग में बड़ी नहर पर पुल का काम दो महीने से अधिक समय से चल रहा है और वर्तमान में नहर संचालन के चलते यह काम भी रुका हुआ है। इससे शहर में आने जाने के लिए यहां राहगीरों को कई किलोमीटर घूमकर निकलना पड़ रहा है।
वहीं, शहजाद नदी पर नए पुल के निर्माण के लिए सड़क मार्ग बंदकर पुराने पुल को गिराने का काम शुरू कर दिया गया है लेकिन वाहनों को निकलने के लिए सर्विस रोड नहीं बनाई गई है। ऐसे में राहगीरों को दूसरी ओर आने जाने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। लोगों को दो किलोमीटर का चक्कर काटकर ललितेश्वरी मंदिर के पास स्थित पुल से निकलना पड़ रहा है लेकिन यहां भी गली संकरी होने से वाहनों का जाम लग रहा है।
नदी किनारे संकरे रास्ते से वाहन निकालने में उठा रहे जोखिम
नदी किनारे पैदल राहगीरों के लिए सेतु निगम ने सर्विस रोड बनाया है लेकिन नदीपुरा की ओर यह सर्विस रोड चढ़ाई वाली जगह पर काफी संकरा है। इससे यहां केवल एक वाहन ही बड़ी मुश्किल में निकाला जा सकता है। यहां एक ओर नदी का किनारा है, जहां जरा सी चूक से हादसा हो सकता है। इसके बाद भी वाहन चालक जोखिम उठाकर यहां चढ़ाई पर वाहन चलाकर निकल रहे हैं।
ललिततेश्वरी मंदिर के पास गली संकरी होने से बढ़ी परेशानी
शहजाद नदी के मुख्य पुल पर काम होने के चलते आजाद चौक से ललितेश्वरी मंदिर के पास बने पुल से होकर रूट डायवर्ट किया गया है लेकिन ललितेश्वरी मंदिर के पास पुल वाली गली काफी संकरी है। इसके चलते यहां अक्सर जाम जैसी स्थिति बन रही है। इस मार्ग पर आवागमन अधिक बढ़ जाने से लोगों की भी समस्या बढ़ गई है।
तीन दिन में आधा भी नहीं टूटा पुल
शहजाद नदी पर सेतु निगम की ओर से नवीन पुल का निर्माण किया जाना है। इसके लिए चार दिन पहले एलएनटी मशीन से पुराने पुल को गिराने का काम किया जा रहा है। हालांकि अभी रविवार तक आधा पुल ही गिराया जा सका है। अभी शहजाद नदी और बड़ी नहर पर इसे पूरी तरह से गिराने में दो से तीन दिन तक का समय और लग सकता है। इसके बाद यहां नए पुल को बनाने का काम शुरू किया जाएगा।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। शहर को दो हिस्सों में बांटने वाली शहजाद नदी पर वाहन चालकों के लिए सर्विस रोड बनाए बिना ही मुख्य रास्ता बंद होने से शहरवासियों की समस्याएं बढ़ गई हैं। चौकाबाग में बड़ी नहर पर पुल का निर्माण अधूरा पड़ा होने से शहर में आने जाने के लिए लोगों को पांच किलोमीटर का चक्कर काटना पड़ रहा है। इससे शहर के मोहल्ला नदीपुरा, गोविंदनगर और चौकाबाग के लोगों को शहर से सामान लाने और ले जाने की परेशानी और बढ़ गई है।
शहर में नदीपुरा, मोहल्ला चौकाबाग के रास्ते हाईवे के लिए जाने वाली मुख्य सड़क पर शहजाद नदी और बड़ी नहर है। इस मुख्य मार्ग से पूरा शहर हाईवे से जुड़ा हुआ है। नदीपुरा के दूसरी ओर कई विद्यालय व महाविद्यालय, विवाह घर और तीन मोहल्ले बसे हुए हैं। मोहल्ला चौकाबाग में बड़ी नहर पर पुल का काम दो महीने से अधिक समय से चल रहा है और वर्तमान में नहर संचालन के चलते यह काम भी रुका हुआ है। इससे शहर में आने जाने के लिए यहां राहगीरों को कई किलोमीटर घूमकर निकलना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, शहजाद नदी पर नए पुल के निर्माण के लिए सड़क मार्ग बंदकर पुराने पुल को गिराने का काम शुरू कर दिया गया है लेकिन वाहनों को निकलने के लिए सर्विस रोड नहीं बनाई गई है। ऐसे में राहगीरों को दूसरी ओर आने जाने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। लोगों को दो किलोमीटर का चक्कर काटकर ललितेश्वरी मंदिर के पास स्थित पुल से निकलना पड़ रहा है लेकिन यहां भी गली संकरी होने से वाहनों का जाम लग रहा है।
नदी किनारे संकरे रास्ते से वाहन निकालने में उठा रहे जोखिम
नदी किनारे पैदल राहगीरों के लिए सेतु निगम ने सर्विस रोड बनाया है लेकिन नदीपुरा की ओर यह सर्विस रोड चढ़ाई वाली जगह पर काफी संकरा है। इससे यहां केवल एक वाहन ही बड़ी मुश्किल में निकाला जा सकता है। यहां एक ओर नदी का किनारा है, जहां जरा सी चूक से हादसा हो सकता है। इसके बाद भी वाहन चालक जोखिम उठाकर यहां चढ़ाई पर वाहन चलाकर निकल रहे हैं।
ललिततेश्वरी मंदिर के पास गली संकरी होने से बढ़ी परेशानी
शहजाद नदी के मुख्य पुल पर काम होने के चलते आजाद चौक से ललितेश्वरी मंदिर के पास बने पुल से होकर रूट डायवर्ट किया गया है लेकिन ललितेश्वरी मंदिर के पास पुल वाली गली काफी संकरी है। इसके चलते यहां अक्सर जाम जैसी स्थिति बन रही है। इस मार्ग पर आवागमन अधिक बढ़ जाने से लोगों की भी समस्या बढ़ गई है।
तीन दिन में आधा भी नहीं टूटा पुल
शहजाद नदी पर सेतु निगम की ओर से नवीन पुल का निर्माण किया जाना है। इसके लिए चार दिन पहले एलएनटी मशीन से पुराने पुल को गिराने का काम किया जा रहा है। हालांकि अभी रविवार तक आधा पुल ही गिराया जा सका है। अभी शहजाद नदी और बड़ी नहर पर इसे पूरी तरह से गिराने में दो से तीन दिन तक का समय और लग सकता है। इसके बाद यहां नए पुल को बनाने का काम शुरू किया जाएगा।

बड़ी नहर पर अधूरा पड़ा पुल का काम

बड़ी नहर पर अधूरा पड़ा पुल का काम
