{"_id":"6946f321c8ac197edb05bdb9","slug":"chiras-team-defeated-mahroni-by-four-wickets-lalitpur-news-c-131-ltp1001-148297-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: चीरा की टीम ने महरौनी को चार विकेट से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: चीरा की टीम ने महरौनी को चार विकेट से हराया
विज्ञापन
विज्ञापन
अंडर-18 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, चीरा टीम के कैप्टन अंगद मैन ऑफ द मैच घोषित
संवाद न्यूज एजेंसी
पाली। नगर के खेल मैदान पर चल रहे अंडर-18 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को चीरा की टीम ने महरौनी को चार विकेट से हराया। इसी के साथ सेमीफाइनल में जगह सुरक्षित कर ली। चीरा टीम के कैप्टन अंगद को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
महरौनी टीम के कैप्टन कृष ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खिलाड़ियों ने 20 ओवर में 94 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चीरा की टीम ने धुआंधार बैटिंग करते हुए 16 ओवर में 95 रन बनाकर जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। तीन विकेट और 25 रन बनाने वाले अंगद को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस मौके पर आयोजक संजय राजा, सुमित विश्वकर्मा, अक्षय दुबे, शिवम, धरमजीत बुंदेला आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पाली। नगर के खेल मैदान पर चल रहे अंडर-18 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को चीरा की टीम ने महरौनी को चार विकेट से हराया। इसी के साथ सेमीफाइनल में जगह सुरक्षित कर ली। चीरा टीम के कैप्टन अंगद को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
महरौनी टीम के कैप्टन कृष ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खिलाड़ियों ने 20 ओवर में 94 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चीरा की टीम ने धुआंधार बैटिंग करते हुए 16 ओवर में 95 रन बनाकर जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। तीन विकेट और 25 रन बनाने वाले अंगद को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस मौके पर आयोजक संजय राजा, सुमित विश्वकर्मा, अक्षय दुबे, शिवम, धरमजीत बुंदेला आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
