{"_id":"68ed56199b966acfbc05ee8f","slug":"dont-share-personal-information-co-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1012-144369-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"सार्वजनिक न करें निजी जानकारी : सीओ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सार्वजनिक न करें निजी जानकारी : सीओ
विज्ञापन

विज्ञापन
ललितपुर। अपना मोबाइल नंबर, फोटो और निजी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा न करें। मोबाइल का उतना ही इस्तेमाल करें, जितनी जरूरत है। रास्ते में कोई भी अनजान व्यक्ति आपको कुछ दे तो न लें। ये बातें सीओ सदर अजय कुमार ने पहलवान गुरुदीन महाविद्यालय में आयोजित पुलिस पाठशाला में कहीं।
अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सीओ सदर ने कहा कि अगर कोई फोन या मैसेज करके, स्कूल-कोचिंग आने-जाने के दौरान परेशान कर रहा है तो हेल्पलाइन की मदद लें। बिना पहचान वाले नंबर से आने वाली वीडियो कॉल रिसीव न करें। साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। साथ फ्रेंड रिक्वेस्ट और वीडियो कॉल को रिसीव न करें।
साइबर क्राइम थाने में तैनात उपनिरीक्षक गौतम पूनिया ने कहा कि सोशल मीडिया पर फोटो या अन्य निजी जानकारी साझा करते हैं तो साइबर अपराधी इसी गलती का फायदा उठाते हैं। महिला थानाध्यक्ष स्वाति शुक्ला ने छात्राओं को महिला सुरक्षा को लेकर जागरूक किया। महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ सौरभ यादव ने पुलिस की उपयोगिता के बारे में बताया और मुसीबत में होने पर डायल-112 द्वारा की गई मदद के बारे में अपने अनुभव को साझा किया। कार्यक्रम में महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सूफिया, प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महेश कुमार, नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य डॉ आंचल यादव, साइंस एंड टेक्नोलॉजी पैरामेडिकल साइंस के प्राचार्य डॉ विनोद यादव मौजूद रहे। संचालन सुषमा पटेल ने किया।

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सीओ सदर ने कहा कि अगर कोई फोन या मैसेज करके, स्कूल-कोचिंग आने-जाने के दौरान परेशान कर रहा है तो हेल्पलाइन की मदद लें। बिना पहचान वाले नंबर से आने वाली वीडियो कॉल रिसीव न करें। साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। साथ फ्रेंड रिक्वेस्ट और वीडियो कॉल को रिसीव न करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
साइबर क्राइम थाने में तैनात उपनिरीक्षक गौतम पूनिया ने कहा कि सोशल मीडिया पर फोटो या अन्य निजी जानकारी साझा करते हैं तो साइबर अपराधी इसी गलती का फायदा उठाते हैं। महिला थानाध्यक्ष स्वाति शुक्ला ने छात्राओं को महिला सुरक्षा को लेकर जागरूक किया। महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ सौरभ यादव ने पुलिस की उपयोगिता के बारे में बताया और मुसीबत में होने पर डायल-112 द्वारा की गई मदद के बारे में अपने अनुभव को साझा किया। कार्यक्रम में महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सूफिया, प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महेश कुमार, नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य डॉ आंचल यादव, साइंस एंड टेक्नोलॉजी पैरामेडिकल साइंस के प्राचार्य डॉ विनोद यादव मौजूद रहे। संचालन सुषमा पटेल ने किया।