सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lalitpur News ›   Network failure in rural areas, how will digital work be done

Lalitpur News: ग्रामीण इलाकों में नेटवर्क धड़ाम, कैसे होगा डिजिटल काम

Jhansi Bureau झांसी ब्यूरो
Updated Tue, 14 Oct 2025 01:14 AM IST
विज्ञापन
Network failure in rural areas, how will digital work be done
विज्ञापन
ललितपुर-सौजना-बार-डोंगराखुर्द। अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क खराब होने से सरकारी कार्यों में जहां व्यवधान आ रहा है, वहीं उपभोक्ता भी परेशान हैं। कारण साफ है कि वर्तमान में सरकार ने किसी सुविधा एवं प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन अनिवार्य कर दिया है। चाहे वह जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र हो या आय व जाति प्रमाणपत्र। यहां तक कि राशन कार्ड, खतौनी व विरासत आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। इसके लिए ग्रामीण इलाकों में पंचायत भवन में सामुदायिक सुविधा केंद्र खोले गए हैं। लेकिन, नेटवर्क न आने के कारण ग्रामीणों को ऑनलाइन आवेदन करने में काफी असुविधा होती है।

विकासखंड महरौनी अंतर्गत ग्राम पंचायत नैकोरा व आसपास नेटवर्क न आने के कारण लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं। आसपास के ग्राम में भी यही हाल बना है। इससे उन विद्यार्थियों को भी नेटवर्क न आने से परेशानी हो रही है, जिनकी ऑनलाइन कक्षाएं चलती हैं। मैनवार, अगौड़ी, बंजरया, सुकलाइ, नवागढ़, छापछौल, भदौरा, मैगुंवा, सड़कौरा में भी समस्या आ रही है। इसके अलावा बार क्षेत्र, मड़ावरा, पाली क्षेत्र में भी यही हाल है।
विज्ञापन
विज्ञापन

ग्रामीण इस संबंध में केंद्रीय दूरसंचार मंत्री को भी कई बार शिकायती पत्र लिख चुके हैं, लेकिन अभी तक नेटवर्क की समस्या का समाधान नहीं हुआ है। नाराहट क्षेत्र के ग्राम डोंगराखुर्द के साथ पटना, दिगवार, बरेजा, में पिछले पांच सितंबर से नेटवर्क नहीं आ रहा है। सभी आवश्यक सेवाएं बंद पड़ी हैं।
उधर, बार प्रतिनिधि के अनुसार कस्बा में बीएसएनल, जिओ, वोडाफोन, एयरटेल आदि के टावर लगे हैं, लेकिन कुछ समय पहले जिओ की कनेक्टिविटी अच्छी थी तो उपभोक्ताओं ने बीएसएनएल वोडाफोन एयरटेल आदि के सिम जिओ में बदलवा ली थी। अब वही स्थिति जिओ की भी हो गई है। उपभोक्ता सैकड़ों रुपये का रिचार्ज करने के बाद भी नेटवर्क न मिलने से अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed