{"_id":"68ed558d692944cef40b2b92","slug":"soybean-arrivals-surge-in-the-market-with-tractors-lining-the-highway-lalitpur-news-c-131-1-ltp1005-144359-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: मंडी में सोयाबीन की आवक बढ़ी, हाईवे तक लगी ट्रैक्टरों की कतार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: मंडी में सोयाबीन की आवक बढ़ी, हाईवे तक लगी ट्रैक्टरों की कतार
विज्ञापन

विज्ञापन
ललितपुर। गल्ला मंडी में सोयाबीन, गेहूं, उड़द और मूंगफली की आवक बढ़ गई है। सोमवार को गल्ला मंडी ट्रैक्टरों से भरी रही। जबकि, मंडी से हाईवे तक ट्रैक्टरों की कतारें लगी रहने से जाम की स्थिति बनी रही।
रबी फसल की तैयारी और दीपावली के चलते किसानों ने मंडी का रुख करना तेज कर दिया है। बड़ी संख्या में किसान अनाज बेचने मंडी पहुंच रहे हैं। शनिवार और रविवार अवकाश होने के चलते दो दिन मंडी बंद रही और सोमवार को खुलने के बाद अनाज लदे हजारों ट्रैक्टर-ट्रॉली पहुंच गए। सुबह नौ बजे से अनाज से भरे ट्रैक्टरों का आना शुरू हुआ और दस बजे तक मंडी से लेकर हाईवे पर भी जाम की स्थिति बन गई। यातायात कर्मियों को स्थिति संभालनी पड़ी और ट्रैक्टरों को हाईवे से मंडी तक लाइन में लगवाया।
गल्ला मंडी में भी दोनों गेट खोलकर ट्रैक्टरों का प्रवेश कराया गया। मंडी सचिव कर्मचारियों के साथ अनाज से भरे ट्रैक्टरों को निकलवाने में जुटे रहे। वहीं, आढ़तियों की दुकानों पर अनाज खाली करने के बाद ट्रैक्टरों को दूसरी लाइन से और मंडी समिति कार्यालय के स्थान से भी खाली ट्रैक्टरों को बाहर निकाला गया।
-- -- -- -
यह रही मंडी में जिंस की आवक
गल्ला मंडी में सोमवार को सोयाबीन की लगभग पांच हजार क्विंटल आवक रही। जबकि, गेहूं की आवक तीन हजार क्विंटल से अधिक रही। इसी प्रकार मटर की आवक ढाई हजार क्विंटल से अधिक रही। जबकि, उड़द की आवक भी एक हजार क्विंटल और मूंग की आवक तीन सौ क्विंटल रही।
-- -- -- -- -- -
हाईवे पर अंडरपास निर्माण के चलते लगा जाम
हाईवे पर कैलगुवां चौराहे पर अंडरपास के लिए मिट्टी डालने का काम चल रहा है। यहां वाहन काफी धीमी रफ्तार से निकल रहे हैं। हाईवे पर दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग रहा है। सोमवार को मंडी में आवक ज्यादा आने की वजह से हाईवे पर ट्रैक्टरों की लंबी कतारें लगी रहीं। ऐसे में छोटे वाहनों को निकलने में काफी परेशानी हुई। बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों के आने के चलते दो घंटे से अधिक समय तक वाहन रेंगते रहे।
-- -- -- -- --
मंडी में सोयाबीन, गेहूं और मटर की आवक अधिक रही। यातायात व्यवस्था में कुछ देर के लिए व्यवधान आया। -भूपेंद्र राठौर, प्रभारी मंडी सचिव।

रबी फसल की तैयारी और दीपावली के चलते किसानों ने मंडी का रुख करना तेज कर दिया है। बड़ी संख्या में किसान अनाज बेचने मंडी पहुंच रहे हैं। शनिवार और रविवार अवकाश होने के चलते दो दिन मंडी बंद रही और सोमवार को खुलने के बाद अनाज लदे हजारों ट्रैक्टर-ट्रॉली पहुंच गए। सुबह नौ बजे से अनाज से भरे ट्रैक्टरों का आना शुरू हुआ और दस बजे तक मंडी से लेकर हाईवे पर भी जाम की स्थिति बन गई। यातायात कर्मियों को स्थिति संभालनी पड़ी और ट्रैक्टरों को हाईवे से मंडी तक लाइन में लगवाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गल्ला मंडी में भी दोनों गेट खोलकर ट्रैक्टरों का प्रवेश कराया गया। मंडी सचिव कर्मचारियों के साथ अनाज से भरे ट्रैक्टरों को निकलवाने में जुटे रहे। वहीं, आढ़तियों की दुकानों पर अनाज खाली करने के बाद ट्रैक्टरों को दूसरी लाइन से और मंडी समिति कार्यालय के स्थान से भी खाली ट्रैक्टरों को बाहर निकाला गया।
यह रही मंडी में जिंस की आवक
गल्ला मंडी में सोमवार को सोयाबीन की लगभग पांच हजार क्विंटल आवक रही। जबकि, गेहूं की आवक तीन हजार क्विंटल से अधिक रही। इसी प्रकार मटर की आवक ढाई हजार क्विंटल से अधिक रही। जबकि, उड़द की आवक भी एक हजार क्विंटल और मूंग की आवक तीन सौ क्विंटल रही।
हाईवे पर अंडरपास निर्माण के चलते लगा जाम
हाईवे पर कैलगुवां चौराहे पर अंडरपास के लिए मिट्टी डालने का काम चल रहा है। यहां वाहन काफी धीमी रफ्तार से निकल रहे हैं। हाईवे पर दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग रहा है। सोमवार को मंडी में आवक ज्यादा आने की वजह से हाईवे पर ट्रैक्टरों की लंबी कतारें लगी रहीं। ऐसे में छोटे वाहनों को निकलने में काफी परेशानी हुई। बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों के आने के चलते दो घंटे से अधिक समय तक वाहन रेंगते रहे।
मंडी में सोयाबीन, गेहूं और मटर की आवक अधिक रही। यातायात व्यवस्था में कुछ देर के लिए व्यवधान आया। -भूपेंद्र राठौर, प्रभारी मंडी सचिव।