{"_id":"68ee145cac336d2d010cb6e3","slug":"lalitpur-municipal-corporation-by-election-polling-parties-leave-1-30-lakh-voters-will-cast-their-votes-2025-10-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ललितपुर नगर पालिका उपचुनाव: मतदान स्थल के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, 1.30 लाख मतदाता करेंगे मतदान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ललितपुर नगर पालिका उपचुनाव: मतदान स्थल के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, 1.30 लाख मतदाता करेंगे मतदान
संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Published by: दीपक महाजन
Updated Tue, 14 Oct 2025 02:44 PM IST
विज्ञापन
सार
नगर पालिका उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। नगर पालिका क्षेत्र काे दो जोन व दस सेक्टर में विभाजित किया गया है। साथ ही 136 बूथों पर 1,30,908 मतदाता अपने-अपने प्रत्याशी के लिये वोट करेंगे।

मतदान केंद्र की ओर रवाना होते कर्मचारी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
ललितपुर नगर पालिका उपचुनाव को लेकर प्रचार का शोर थम गया है। 15 अक्टूबर को मतदान होना है। चुनाव को शांतिपूर्ण ढ़ंग से कराने के लिये प्रशासन जुटा हुआ है। 14 अक्टूबर की सुबह अमरपुर गल्ला मंडी से पोलिंग पार्टियों को मतदान स्थल की ओर रवाना किया गया। क्षेत्र को दो जोन और दस सेक्टरों में विभाजित किया गया है।
136 पोलिंग पार्टियां रवाना
उपचुनाव को लेकर नगर में 26 वार्डों में 49 मतदान केंद्र और 136 मतदान स्थल बनाए गए हैं। 14 पोलिंग पार्टी रिर्जव में रखी गई हैं। अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक ने विधिवत पार्टियों को रवाना करने के लिए सभी पटलों का निरीक्षण किया। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुये पुलिस बल भी मतदान केंद्र पर भेजा गया है।

136 पोलिंग पार्टियां रवाना
उपचुनाव को लेकर नगर में 26 वार्डों में 49 मतदान केंद्र और 136 मतदान स्थल बनाए गए हैं। 14 पोलिंग पार्टी रिर्जव में रखी गई हैं। अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक ने विधिवत पार्टियों को रवाना करने के लिए सभी पटलों का निरीक्षण किया। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुये पुलिस बल भी मतदान केंद्र पर भेजा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

ड्यूटी के लिए जाती बच्चों को गोद में लिए महिला सिपाही
- फोटो : संवाद
चार प्रत्याशी हैं मैदान में
नगर पालिका उपचुनाव को लेकर चार प्रत्याशियों ने ताल ठोकी है। भाजपा से सोनाली जैन, सपा से नीलम चौबे व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मीना व नाजरीन जीत की दावेदारी के साथ मैदान में हैं।
1,30,908 मतदाता डालेंगे वोट
नगर पालिका उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली है। नगर पालिका क्षेत्र काे दो जोन व दस सेक्टर में विभाजित किया है। साथ ही 136 बूथों पर 1,30,908 मतदाता अपने-अपने प्रत्याशी के लिये वोट करेंगे। इन मतदाताओं में 68,177 पुरुष व 62,731 महिलाएं हैं। 15 अक्टूबर को वोटिंग के बाद 17 अक्तूबर को मतगणना होगी।
नगर पालिका उपचुनाव को लेकर चार प्रत्याशियों ने ताल ठोकी है। भाजपा से सोनाली जैन, सपा से नीलम चौबे व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मीना व नाजरीन जीत की दावेदारी के साथ मैदान में हैं।
1,30,908 मतदाता डालेंगे वोट
नगर पालिका उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली है। नगर पालिका क्षेत्र काे दो जोन व दस सेक्टर में विभाजित किया है। साथ ही 136 बूथों पर 1,30,908 मतदाता अपने-अपने प्रत्याशी के लिये वोट करेंगे। इन मतदाताओं में 68,177 पुरुष व 62,731 महिलाएं हैं। 15 अक्टूबर को वोटिंग के बाद 17 अक्तूबर को मतगणना होगी।