{"_id":"6946f420274f2afb9b0f9c56","slug":"electricity-is-available-for-five-hours-how-can-farmers-irrigate-lalitpur-news-c-131-1-ltp1001-148276-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: पांच घंटे मिल रही बिजली... किसान कैसे करें सिंचाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: पांच घंटे मिल रही बिजली... किसान कैसे करें सिंचाई
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
ललितपुर। रबी की फसलों की सिंचाई के लिए करीब किसानों ने 5500 अस्थायी कनेक्शन लिए हैं लेकिन उन्हें 10 घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है। इसके चलते अधिकांश गांवों में किसान नलकूप से खेत की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। किसानों का आरोप है कि जो सप्लाई मिलती है, उसमें लो वोल्टेज की समस्या के कारण मोटर नहीं चल पा रही है। यदि यही हाल रहा तो फसलें सूखने की कगार पर आ जाएंगी। पेश है मड़ावरा,जखौरा व बार ब्लॉक क्षेत्र का हाल.....
पांच घंटे मिल रही आपूर्ति, लो वॉल्टेज से नहीं चल पा रही मोटर : विद्युत उपकेंद्र मड़ावरा व गिरार से बिजली आपूर्ति निरंतर न होने के कारण करीब एक हजार किसानों की दो हजार एकड़ में फैली फसलें खराब हो रही हैं। किसानों का कहना है कि उन्होंने कई बार विभागीय अधिकारियों को समस्याएं बताईं लेकिन कोई निस्तारण नहीं हुआ। हाल यह है कि विद्युत उपकेंद्र मड़ावरा अंतर्गत ग्राम करीटोरन फीडर से तिसगना, गोरा, जमुनियाखैरा, गाडौली ,चौका,दंगली, गिदवाहां, भीकमपुर, सुनैनी, हीरापुर, छतरीपुर, झंकार, बिगाई, रामगढ़ा आदि ग्रामों को की जाने वाली विद्युत आपूर्ति का। यहां लगभग 250 से अधिक स्थायी कनेक्शन है और लगभग 50 से अधिक अस्थायी कनेक्शन है। यहां के किसानों को दिन में पांच से छह घंटे विद्युत आपूर्ति कराई जा रही है।
वहीं, गिरार फीडर से हंसरी, सिरोंन, लिधौरा, श्यामपुरा, गंगचारी, गणेशपुरा, हंसरा, सेमरखेड़ा, बम्होरी, हिलगन, गैरोली, हीरापुर, बढ़वार, गिरार, हनुमतगढ़, लड़ाई आदि गांव को विद्युत आपूर्ति की जाती है। यहां लगभग 150 से अधिक स्थायी कनेक्शन है और लगभग 70 से अधिक अस्थाई कनेक्शन है,जहां से किसानों को दिन में लगभग चार से पांच घंटे विद्युत आपूर्ति की जाती है। उसमें भी वोल्टेज की कमी रहने से विद्युत मोटर नहीं चल पाती, जिससे किसानों की ज्यादातर फसले सूखने की कगार पर आ गई है।
Trending Videos
ललितपुर। रबी की फसलों की सिंचाई के लिए करीब किसानों ने 5500 अस्थायी कनेक्शन लिए हैं लेकिन उन्हें 10 घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है। इसके चलते अधिकांश गांवों में किसान नलकूप से खेत की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। किसानों का आरोप है कि जो सप्लाई मिलती है, उसमें लो वोल्टेज की समस्या के कारण मोटर नहीं चल पा रही है। यदि यही हाल रहा तो फसलें सूखने की कगार पर आ जाएंगी। पेश है मड़ावरा,जखौरा व बार ब्लॉक क्षेत्र का हाल.....
पांच घंटे मिल रही आपूर्ति, लो वॉल्टेज से नहीं चल पा रही मोटर : विद्युत उपकेंद्र मड़ावरा व गिरार से बिजली आपूर्ति निरंतर न होने के कारण करीब एक हजार किसानों की दो हजार एकड़ में फैली फसलें खराब हो रही हैं। किसानों का कहना है कि उन्होंने कई बार विभागीय अधिकारियों को समस्याएं बताईं लेकिन कोई निस्तारण नहीं हुआ। हाल यह है कि विद्युत उपकेंद्र मड़ावरा अंतर्गत ग्राम करीटोरन फीडर से तिसगना, गोरा, जमुनियाखैरा, गाडौली ,चौका,दंगली, गिदवाहां, भीकमपुर, सुनैनी, हीरापुर, छतरीपुर, झंकार, बिगाई, रामगढ़ा आदि ग्रामों को की जाने वाली विद्युत आपूर्ति का। यहां लगभग 250 से अधिक स्थायी कनेक्शन है और लगभग 50 से अधिक अस्थायी कनेक्शन है। यहां के किसानों को दिन में पांच से छह घंटे विद्युत आपूर्ति कराई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, गिरार फीडर से हंसरी, सिरोंन, लिधौरा, श्यामपुरा, गंगचारी, गणेशपुरा, हंसरा, सेमरखेड़ा, बम्होरी, हिलगन, गैरोली, हीरापुर, बढ़वार, गिरार, हनुमतगढ़, लड़ाई आदि गांव को विद्युत आपूर्ति की जाती है। यहां लगभग 150 से अधिक स्थायी कनेक्शन है और लगभग 70 से अधिक अस्थाई कनेक्शन है,जहां से किसानों को दिन में लगभग चार से पांच घंटे विद्युत आपूर्ति की जाती है। उसमें भी वोल्टेज की कमी रहने से विद्युत मोटर नहीं चल पाती, जिससे किसानों की ज्यादातर फसले सूखने की कगार पर आ गई है।
