{"_id":"69405a7cbd2bbf030c09b2ca","slug":"four-houses-were-burgled-in-targuwa-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1010-147991-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: तरगुवा में चार घरों का ताला तोड़कर की चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: तरगुवा में चार घरों का ताला तोड़कर की चोरी
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
तालबेहट। चोरों ने रविवार रात ग्राम तरगुवा में चार मकानों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़िताें ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर मामले के खुलासे की मांग की है।
तरगुंवा में चाेरों ने ममता, सुनीता, घनश्याम और नारायण के घरों के ताले तोड़ कर नकदी एवं जेवरात सहित हजारों का सामान चुरा ले गए। जानकारी के बाद क्षेत्राधिकारी रक्षपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक मनोज मिश्रा और कस्बा इंचार्ज सुधाकर पांडेय मौके पर गए। आसपास के लोगों से जानकारी ली। लोगों ने बताया कि चोरों ने उनके गेहूं रखने वाली टंकी से जेवरात एवं नकदी साफ किया। पुलिस के अनुसार, मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध नजर आ रहा है। फिर भी आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का खंगाला जा रहा है।
ये बिंदु घटना को उलझा रहे
सवाल यह है कि आखिर चोरों को कैसे पता है कि पीड़ित का सामान गेहूं की टंकी में रखा है। इससे लगता है कि चोरी की घटना को अंजाम देने वालों को पूरी जानकारी रही है।
Trending Videos
तालबेहट। चोरों ने रविवार रात ग्राम तरगुवा में चार मकानों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़िताें ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर मामले के खुलासे की मांग की है।
तरगुंवा में चाेरों ने ममता, सुनीता, घनश्याम और नारायण के घरों के ताले तोड़ कर नकदी एवं जेवरात सहित हजारों का सामान चुरा ले गए। जानकारी के बाद क्षेत्राधिकारी रक्षपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक मनोज मिश्रा और कस्बा इंचार्ज सुधाकर पांडेय मौके पर गए। आसपास के लोगों से जानकारी ली। लोगों ने बताया कि चोरों ने उनके गेहूं रखने वाली टंकी से जेवरात एवं नकदी साफ किया। पुलिस के अनुसार, मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध नजर आ रहा है। फिर भी आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का खंगाला जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये बिंदु घटना को उलझा रहे
सवाल यह है कि आखिर चोरों को कैसे पता है कि पीड़ित का सामान गेहूं की टंकी में रखा है। इससे लगता है कि चोरी की घटना को अंजाम देने वालों को पूरी जानकारी रही है।
