{"_id":"694059de9653a422dd0c54f7","slug":"homes-built-on-land-allotted-for-industries-lalitpur-news-c-131-1-ltp1020-147971-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: उद्योगों के लिए आवंटित भूमि पर बन गए आशियाने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: उद्योगों के लिए आवंटित भूमि पर बन गए आशियाने
विज्ञापन
विज्ञापन
कई इकाइयों संचालन चल रहा बंद, गोदामों का हो रहा संचालन
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। ललितपुर में औद्योगिक आस्थानों में उद्योग इकाइयों के लिए प्लॉट आवंटित किए गए थे, लेकिन कई जगहों पर आवासीय भवन निर्माण हो गया है। वहीं, कुछ लोग उत्पादन इकाइयों का संचालन न कर गोदाम बना रहे हैं। इस कारण कई युवा उद्यमी अपनी इकाई स्थापित नहीं कर पा रहे हैं।
स्टेशन रोड स्थित औद्योगिक आस्थान वर्तमान में रिहायशी कॉलोनी में बदल गया है। पहले यहां फैक्टरी संचालित होती थी, लेकिन कुछ लोगों ने फैक्टरी के नाम पर अपने आवास बना लिए हैं। कई इकाइयों ने बंद पड़े प्लॉटों में गोदाम बना रखे हैं, जबकि कई युवा उद्यमी उद्योग लगाने के लिए भूमि मांग रहे हैं। उद्योग विभाग का दावा है कि कई इकाइयों को नोटिस जारी कर संचालन शुरू करा दिया गया है। स्टेशन रोड के औद्योगिक आस्थान में कुछ दुकानों का संचालन जारी है। वहीं, चंदेरा औद्योगिक आस्थान में कार शोरूम चल रहा है, जबकि यह प्लॉट सर्विस स्टेशन के लिए आवंटित किया गया था। ऐसे में उद्यमियों के साथ असमानता देखने को मिल रही है, जो उद्योग स्थापित करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें भूमि नहीं मिल पा रही है।
कस्बा बार औद्योगिक आस्थान में संचालन ठप
कस्बा बार में औद्योगिक आस्थान के निर्माण के बावजूद किसी भी इकाई का संचालन नहीं हो रहा है। उद्यमी संसाधनों की कमी की शिकायत कर रहे हैं, जिसे विभाग ने अभी तक पूरा नहीं किया है।
नई औद्योगिक नीति में होटल व्यवसाय को भी शामिल किया गया है। अब औद्योगिक आस्थान में इकाइयों के संचालन के साथ आवासीय निर्माण की अनुमति भी दी गई है। विभाग ने उन जगहों पर नोटिस जारी किए हैं, जहां उत्पादन नहीं हो रहा था, और संचालन शुरू कराया गया है। - अतहर जमाल, उपायुक्त उद्योग
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। ललितपुर में औद्योगिक आस्थानों में उद्योग इकाइयों के लिए प्लॉट आवंटित किए गए थे, लेकिन कई जगहों पर आवासीय भवन निर्माण हो गया है। वहीं, कुछ लोग उत्पादन इकाइयों का संचालन न कर गोदाम बना रहे हैं। इस कारण कई युवा उद्यमी अपनी इकाई स्थापित नहीं कर पा रहे हैं।
स्टेशन रोड स्थित औद्योगिक आस्थान वर्तमान में रिहायशी कॉलोनी में बदल गया है। पहले यहां फैक्टरी संचालित होती थी, लेकिन कुछ लोगों ने फैक्टरी के नाम पर अपने आवास बना लिए हैं। कई इकाइयों ने बंद पड़े प्लॉटों में गोदाम बना रखे हैं, जबकि कई युवा उद्यमी उद्योग लगाने के लिए भूमि मांग रहे हैं। उद्योग विभाग का दावा है कि कई इकाइयों को नोटिस जारी कर संचालन शुरू करा दिया गया है। स्टेशन रोड के औद्योगिक आस्थान में कुछ दुकानों का संचालन जारी है। वहीं, चंदेरा औद्योगिक आस्थान में कार शोरूम चल रहा है, जबकि यह प्लॉट सर्विस स्टेशन के लिए आवंटित किया गया था। ऐसे में उद्यमियों के साथ असमानता देखने को मिल रही है, जो उद्योग स्थापित करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें भूमि नहीं मिल पा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कस्बा बार औद्योगिक आस्थान में संचालन ठप
कस्बा बार में औद्योगिक आस्थान के निर्माण के बावजूद किसी भी इकाई का संचालन नहीं हो रहा है। उद्यमी संसाधनों की कमी की शिकायत कर रहे हैं, जिसे विभाग ने अभी तक पूरा नहीं किया है।
नई औद्योगिक नीति में होटल व्यवसाय को भी शामिल किया गया है। अब औद्योगिक आस्थान में इकाइयों के संचालन के साथ आवासीय निर्माण की अनुमति भी दी गई है। विभाग ने उन जगहों पर नोटिस जारी किए हैं, जहां उत्पादन नहीं हो रहा था, और संचालन शुरू कराया गया है। - अतहर जमाल, उपायुक्त उद्योग
