{"_id":"692d24c23eaced0dad08f2e2","slug":"lalitpur-raped-in-a-hotel-made-an-obscene-video-and-made-it-viral-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur: होटल में ले जाकर दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर मांगे पांच लाख, न देने पर किया वायरल, मामला दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur: होटल में ले जाकर दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर मांगे पांच लाख, न देने पर किया वायरल, मामला दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Published by: दीपक महाजन
Updated Mon, 01 Dec 2025 10:47 AM IST
सार
लड़की को बहला फुसलाकर होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर पांच लाख रुपये की रकम मांगने के आरोपी के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी ने पैसे नहीं मिलने पर वीडियो वायरल कर दिया।
विज्ञापन
दुष्कर्म।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
लड़की को बहला फुसलाकर होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर पांच लाख रुपये की रकम मांगने के आरोपी के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोप है कि पैसे नहीं मिलने पर आरोपी ने वीडियो वायरल कर दिया था।
दुष्कर्म का बनाया वीडियाे बनाया
शहर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बछरावनी निवासी दीपेश उर्फ लकी परिहार का उसके घर आना-जाना था। दीपेश ने उसकी पुत्री को अपनी बातों से बहला फुसला लिया और जब वह कॉलेज जाती तो रास्ते में परेशान करता था। दीपेश ने उसकी पुत्री को 11 सितंबर की सुबह करीब 11 बजे फोन करके कहीं घूमने की बात कहकर बुलाया। मना किया तो दीपेश ने मारने की धमकी दी। धमकी के डर से उसकी पुत्री चली गई। दीपेश उसकी पुत्री को रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक होटल में यह कहते हुए ले गया कि कुछ खाते-पीते हैं। इसके बाद घर चली जाना। पुत्री आरोपी दीपेश की बातों में आ गई और होटल के अंदर चली गई। यहां दीपेश ने पूर्व से कमरा बुक कर रखा था। होटल के कमरे में दीपेश ने उसकी पुत्री से दुष्कर्म किया और अपने मोबाइल से फोटो व वीडियो बना लिए।
पांच लाख रूपये न देने पर वीडियो कर दिया वायरल
पीड़िता ऐसा करने के लिए मना करती रही। इसके बाद आरोपी ने धमकी दी कि इस संबंध में किसी को बताया तो उसे व उसके परिवार को जान से मार देगा। दीपेश की धमकी से उसकी पुत्री डर गई और परिजनों को कुछ नहीं बताया। इस दौरान दीपेश उसकी पुत्री को फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर परेशान करता रहा। कुछ दिनों से उदास व परेशान रहने का कारण जब उसने पूछा तो पुत्री ने पूरी घटना बताई। 24 नवंबर की रात 10 बजे उसने दीपेश को फोन लगाया और पूछा कि उसने उसकी पुत्री के साथ ऐसा क्यो किया तो वह बौखला गया। गाली देकर पांच लाख रुपये की मांग की। रुपये नहीं देने पर होटल में बनाई वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। पैसे नहीं मिलने पर उसने वीडियो वायरल कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिश्तेदार महिला से भी मांगे बीस हजार
तहरीर में यह भी बताया कि दीपेश जहां उसकी पुत्री को परेशान कर रहा था और शादी न होने देने की धमकी दे रहा है तो उसकी भाभी से भी 20 हजार रुपये मांगे। रुपये न देने पर उसके पति की पिटाई कर जान से मारकर फिकवा देने की धमकी दी।
तांत्रिक से पुत्री को वश में करवाने की कही थी पिता से बात
पीड़िता की मां द्वारा यह भी आरोप लगाए गए कि दीपेश ने किसी तांत्रिक से उसकी पुत्री को वश में करने की बात कही थी। इसकी ऑडियो रिकार्डिंग उसके पति के मोबाइल में सेव है।
Trending Videos
दुष्कर्म का बनाया वीडियाे बनाया
शहर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बछरावनी निवासी दीपेश उर्फ लकी परिहार का उसके घर आना-जाना था। दीपेश ने उसकी पुत्री को अपनी बातों से बहला फुसला लिया और जब वह कॉलेज जाती तो रास्ते में परेशान करता था। दीपेश ने उसकी पुत्री को 11 सितंबर की सुबह करीब 11 बजे फोन करके कहीं घूमने की बात कहकर बुलाया। मना किया तो दीपेश ने मारने की धमकी दी। धमकी के डर से उसकी पुत्री चली गई। दीपेश उसकी पुत्री को रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक होटल में यह कहते हुए ले गया कि कुछ खाते-पीते हैं। इसके बाद घर चली जाना। पुत्री आरोपी दीपेश की बातों में आ गई और होटल के अंदर चली गई। यहां दीपेश ने पूर्व से कमरा बुक कर रखा था। होटल के कमरे में दीपेश ने उसकी पुत्री से दुष्कर्म किया और अपने मोबाइल से फोटो व वीडियो बना लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पांच लाख रूपये न देने पर वीडियो कर दिया वायरल
पीड़िता ऐसा करने के लिए मना करती रही। इसके बाद आरोपी ने धमकी दी कि इस संबंध में किसी को बताया तो उसे व उसके परिवार को जान से मार देगा। दीपेश की धमकी से उसकी पुत्री डर गई और परिजनों को कुछ नहीं बताया। इस दौरान दीपेश उसकी पुत्री को फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर परेशान करता रहा। कुछ दिनों से उदास व परेशान रहने का कारण जब उसने पूछा तो पुत्री ने पूरी घटना बताई। 24 नवंबर की रात 10 बजे उसने दीपेश को फोन लगाया और पूछा कि उसने उसकी पुत्री के साथ ऐसा क्यो किया तो वह बौखला गया। गाली देकर पांच लाख रुपये की मांग की। रुपये नहीं देने पर होटल में बनाई वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। पैसे नहीं मिलने पर उसने वीडियो वायरल कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिश्तेदार महिला से भी मांगे बीस हजार
तहरीर में यह भी बताया कि दीपेश जहां उसकी पुत्री को परेशान कर रहा था और शादी न होने देने की धमकी दे रहा है तो उसकी भाभी से भी 20 हजार रुपये मांगे। रुपये न देने पर उसके पति की पिटाई कर जान से मारकर फिकवा देने की धमकी दी।
तांत्रिक से पुत्री को वश में करवाने की कही थी पिता से बात
पीड़िता की मां द्वारा यह भी आरोप लगाए गए कि दीपेश ने किसी तांत्रिक से उसकी पुत्री को वश में करने की बात कही थी। इसकी ऑडियो रिकार्डिंग उसके पति के मोबाइल में सेव है।