{"_id":"6942fce108f7f0a8ae062095","slug":"linking-your-aadhaar-card-with-your-pan-card-is-mandatory-income-tax-commissioner-lalitpur-news-c-131-1-ltp1020-148109-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"आधार के कार्ड के साथ पैन कार्ड लिंक होना जरूरी : आयकर आयुक्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आधार के कार्ड के साथ पैन कार्ड लिंक होना जरूरी : आयकर आयुक्त
विज्ञापन
विज्ञापन
- आयकर कटौती के प्रावधानों को लेकर आहरण वितरण अधिकारियों के साथ हुई कार्यशाला
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। कलक्ट्रेट सभागार में विभागाध्यक्षों एवं आहरण वितरण अधिकारियों के साथ स्रोत पर आयकर की कटौती से संबंधित प्रावधानों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें आयकर आयुक्त (टीडीएस) कानपुर संजय कुमार व जिलाधिकारी सत्यप्रकाश टीडीएस कटौती की विशेष जानकारी दी। इस दौरान एडीजे सुनील कुमार भी उपस्थित रहे।
कार्यशाला के दौरान आयकर अधिकारी एके सिंह एवं आयकर अधिकारी अजय भूषण ने जिले के सरकारी कार्यालयों में पदस्थ वेतनभोगियों को अवगत कराया गया कि वह अपना आधार एवं पैन लिंक करवाएं, अन्यथा की स्थिति में 20 प्रतिशत की दर से वेतन से कर की कटौती की जाएगी। लेखा विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया कि वह अपने अधीन पदस्थ कर्मचारियों एवं व्यक्तिगत कांट्रेक्टरों के आधार पैन लिंक न होने की स्थिति में अपरिहार्य रूप से 20 प्रतिशत की दर से स्रोत पर कर की कटौती करें। कार्यशाला के दौरान सरकारी कर्यालयों में पदस्थ कर्मचारियों को उनके आधार पैन लिकिंग की स्थिति को आयकर विभाग के साथ ई-फाईलिंग पोर्टल पर आसानी से चैक करने का तरीका बताया एवं यह भी बताया गया कि एक हजार रुपये का चालान आयकर विभाग को भुगतान कर काेई भी व्यक्ति अपना आधार से पैन लिंक स्वयं करा सकता है। उन्होंने कहा कि आधार से पैन लिंक न होने की स्थिति में यदि कोई व्यक्ति अचल संपत्ति का क्रय विक्रय करता है, तो उससे भी 20 प्रतिशत तक का नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. इंतियाज अहमद, वरिष्ठ कोषाधिकारी अटल राज भास्कर, जिला विकास अधिकारी अतिरंजन सिंह, आयकर विभाग, आयकर निरीक्षक कल्पना जायसवाल, शीतल अग्रवाल एवं चार्डर्ट एकाउंटेंट सहित सभी विभागों के आहरण वितरण अधिकारी उपस्थित रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। कलक्ट्रेट सभागार में विभागाध्यक्षों एवं आहरण वितरण अधिकारियों के साथ स्रोत पर आयकर की कटौती से संबंधित प्रावधानों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें आयकर आयुक्त (टीडीएस) कानपुर संजय कुमार व जिलाधिकारी सत्यप्रकाश टीडीएस कटौती की विशेष जानकारी दी। इस दौरान एडीजे सुनील कुमार भी उपस्थित रहे।
कार्यशाला के दौरान आयकर अधिकारी एके सिंह एवं आयकर अधिकारी अजय भूषण ने जिले के सरकारी कार्यालयों में पदस्थ वेतनभोगियों को अवगत कराया गया कि वह अपना आधार एवं पैन लिंक करवाएं, अन्यथा की स्थिति में 20 प्रतिशत की दर से वेतन से कर की कटौती की जाएगी। लेखा विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया कि वह अपने अधीन पदस्थ कर्मचारियों एवं व्यक्तिगत कांट्रेक्टरों के आधार पैन लिंक न होने की स्थिति में अपरिहार्य रूप से 20 प्रतिशत की दर से स्रोत पर कर की कटौती करें। कार्यशाला के दौरान सरकारी कर्यालयों में पदस्थ कर्मचारियों को उनके आधार पैन लिकिंग की स्थिति को आयकर विभाग के साथ ई-फाईलिंग पोर्टल पर आसानी से चैक करने का तरीका बताया एवं यह भी बताया गया कि एक हजार रुपये का चालान आयकर विभाग को भुगतान कर काेई भी व्यक्ति अपना आधार से पैन लिंक स्वयं करा सकता है। उन्होंने कहा कि आधार से पैन लिंक न होने की स्थिति में यदि कोई व्यक्ति अचल संपत्ति का क्रय विक्रय करता है, तो उससे भी 20 प्रतिशत तक का नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. इंतियाज अहमद, वरिष्ठ कोषाधिकारी अटल राज भास्कर, जिला विकास अधिकारी अतिरंजन सिंह, आयकर विभाग, आयकर निरीक्षक कल्पना जायसवाल, शीतल अग्रवाल एवं चार्डर्ट एकाउंटेंट सहित सभी विभागों के आहरण वितरण अधिकारी उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
