{"_id":"6945ba33066a8a272f01dae9","slug":"new-lalitpur-town-railway-station-gets-a-boost-from-the-goods-shed-lalitpur-news-c-131-1-ltp1005-148206-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: न्यू ललितपुर टाउन रेलवे स्टेशन, मालगोदाम से मिली रफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: न्यू ललितपुर टाउन रेलवे स्टेशन, मालगोदाम से मिली रफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। इस वर्ष जिले में न्यू टाउन रेलवे स्टेशन, दैलवारा बिरारी कॉड लाइन, नए मालगोदाम के निर्माण होने से रेलवे ने परिवहन को नई रफ्तार दी है। अब झांसी की ओर से आने वाली मालगाड़ियों का संचालन सीधे न्यू टाउन रेलवे स्टेशन से होने लगा है। जबकि नए मालगोदाम बनने से अब रैक की लोडिंग-अनलोडिंग में लगने वाला अतिरिक्त समय की भी बचत होने लगी है। वहीं, जिले में रेलवे क्षेत्र में कई चंदेरी रेल लाइन के अलावा अन्य कार्य भी स्वीकृत हुए हैं।
रेलवे द्वारा इस वर्ष जिले में कई सौगात दी गई हैं। वर्ष के शुरुआत में न्यू ललितपुर टाउन रेलवे स्टेशन बनकर तैयार होने के बाद इसका संचालन भी शुरू किया गया, जो ग्राम रोंड़ा स्थित हाईवे से टीकमगढ़ लाइन के किनारे से होते हुए सवा किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। वहीं, इसी वर्ष के शुरुआत में इस रेलवे स्टेशन का जनवरी माह में शुभारंभ हुआ था, जिसके बाद इस रेलवे स्टेशन का विस्तार भी शुरू किया गया। इसके तहत दैलवारा से बिरारी तक रेलवे स्टेशन पर सत्तर करोड़ रुपये की लागत से बनाई जा रही कॉड लाइन का काम भी न्यू ललितपुर टाउन स्टेशन तक पूरा होने पर इस लाइन पर ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो गया है। इसके साथ ही न्यू टाउन ललितपुर स्टेशन पर ही नया मालगोदाम भी बनाया गया है, जिसका शुभारंभ दो माह पहले 15 अक्तूबर को शुभारंभ हो गया था और अब इसी मालगोदाम पर ही खाद की रैक आ रही है। चंदेरी रेल लाइन का सर्वे हुआ पूरा : इस वर्ष ललितपुर से चंदेरी-पिपरई रेल लाइन बिछाने के लिए भी सर्वे का काम पूरा हो गया है। इस रेल मार्ग पर बुढ़वार, मैलार, चुरारी, निदानपुर, चंदेरी, जारसाल और अचलगढ़ सहित 7 नए रेलवे स्टेशन बनेंगे।
न्यू ललितपुर टाउन स्टेशन पर एक और लाइन को मिली मंजूरी
न्यू ललितपुर टाउन रेलवे स्टेशन स्थित मालगोदाम के लिए न्यू कॉड लाइन से जोड़कर एक और रेल लाइन को मंजूरी मिल गई है, इसके बनने से यहां रैक की लोडिंग व अनलोडिंग काफी आसान हो जाएगी।
ललितपुर से झांसी के लिए चलाई नई पैसेंजर ट्रेन : रेलवे द्वारा ललितपुर से झांसी के मध्य टीकमगढ़, खजुराहो के रास्ते झांसी-ललितपुर नई मेमो ट्रेन का संचालन भी इस वर्ष में शुरू किया है, जिसका संचालन हो रहा है। वहीं धौर्रा स्टेशन पर भी छत्तीसगढ़ और झेलम एक्सप्रेस और जाखलौन स्टेशन पर झेलम एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू होने से क्षेत्रवासियों को काफी राहत मिली है। आगे भी विकास कार्य कराए जा रहे हैं।
Trending Videos
ललितपुर। इस वर्ष जिले में न्यू टाउन रेलवे स्टेशन, दैलवारा बिरारी कॉड लाइन, नए मालगोदाम के निर्माण होने से रेलवे ने परिवहन को नई रफ्तार दी है। अब झांसी की ओर से आने वाली मालगाड़ियों का संचालन सीधे न्यू टाउन रेलवे स्टेशन से होने लगा है। जबकि नए मालगोदाम बनने से अब रैक की लोडिंग-अनलोडिंग में लगने वाला अतिरिक्त समय की भी बचत होने लगी है। वहीं, जिले में रेलवे क्षेत्र में कई चंदेरी रेल लाइन के अलावा अन्य कार्य भी स्वीकृत हुए हैं।
रेलवे द्वारा इस वर्ष जिले में कई सौगात दी गई हैं। वर्ष के शुरुआत में न्यू ललितपुर टाउन रेलवे स्टेशन बनकर तैयार होने के बाद इसका संचालन भी शुरू किया गया, जो ग्राम रोंड़ा स्थित हाईवे से टीकमगढ़ लाइन के किनारे से होते हुए सवा किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। वहीं, इसी वर्ष के शुरुआत में इस रेलवे स्टेशन का जनवरी माह में शुभारंभ हुआ था, जिसके बाद इस रेलवे स्टेशन का विस्तार भी शुरू किया गया। इसके तहत दैलवारा से बिरारी तक रेलवे स्टेशन पर सत्तर करोड़ रुपये की लागत से बनाई जा रही कॉड लाइन का काम भी न्यू ललितपुर टाउन स्टेशन तक पूरा होने पर इस लाइन पर ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो गया है। इसके साथ ही न्यू टाउन ललितपुर स्टेशन पर ही नया मालगोदाम भी बनाया गया है, जिसका शुभारंभ दो माह पहले 15 अक्तूबर को शुभारंभ हो गया था और अब इसी मालगोदाम पर ही खाद की रैक आ रही है। चंदेरी रेल लाइन का सर्वे हुआ पूरा : इस वर्ष ललितपुर से चंदेरी-पिपरई रेल लाइन बिछाने के लिए भी सर्वे का काम पूरा हो गया है। इस रेल मार्ग पर बुढ़वार, मैलार, चुरारी, निदानपुर, चंदेरी, जारसाल और अचलगढ़ सहित 7 नए रेलवे स्टेशन बनेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
न्यू ललितपुर टाउन स्टेशन पर एक और लाइन को मिली मंजूरी
न्यू ललितपुर टाउन रेलवे स्टेशन स्थित मालगोदाम के लिए न्यू कॉड लाइन से जोड़कर एक और रेल लाइन को मंजूरी मिल गई है, इसके बनने से यहां रैक की लोडिंग व अनलोडिंग काफी आसान हो जाएगी।
ललितपुर से झांसी के लिए चलाई नई पैसेंजर ट्रेन : रेलवे द्वारा ललितपुर से झांसी के मध्य टीकमगढ़, खजुराहो के रास्ते झांसी-ललितपुर नई मेमो ट्रेन का संचालन भी इस वर्ष में शुरू किया है, जिसका संचालन हो रहा है। वहीं धौर्रा स्टेशन पर भी छत्तीसगढ़ और झेलम एक्सप्रेस और जाखलौन स्टेशन पर झेलम एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू होने से क्षेत्रवासियों को काफी राहत मिली है। आगे भी विकास कार्य कराए जा रहे हैं।
