{"_id":"693f082e0cac544d3e014636","slug":"sir-work-on-name-correction-is-in-full-swing-forms-are-being-scrutinized-lalitpur-news-c-131-1-ltp1020-147906-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसआईआर : नामों का सुधारने का कार्य तेज, प्रपत्रों की हो रही जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसआईआर : नामों का सुधारने का कार्य तेज, प्रपत्रों की हो रही जांच
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। एसआईआर के तहत मतदाता सूची में जिनके नाम गलत हैं, उन्हें सही किया जा रहा है। खास तौर से स्पेलिंग गलत होने के कारण कई लोगों को परेशानी होती थी। इसलिए अब एक-एक प्रपत्र का मिलान हो रहा है।
जिले में शतप्रतिशत मतदाता पुनरीक्षण कार्य पूर्ण हो चुका है। चुनाव आयोग ने अब गणना प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर तक बढ़ा दी है। अब समय बढ़ने के कारण तहसीलों में फार्मों की जांचकर उनके नाम आदि दुरुस्त किए जा रहे हैं। मतदाता सूची में कई लोगों के नाम वोटर व आधार के अनुरूप सही रूप से नहीं लिखे हुए हैं। वोटर लिस्ट में दो शब्दों के बीच में गैप है लेकिन आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज में ऐसा नहीं है। ऐसे में नामों को दुरुस्त किया जा रहा है।
जिले में ऐसे 42319 नाम चिह्नित किए गए हैं। इन सभी को दुरुस्त किया जा रहा है। ललितपुर विधानसभा में 24503 व महरौनी विधानसभा में 17726 नाम ऐसे देखे गए हैं। इन्हें दुरुस्त करने के बाद किसी भी चुनाव में मतदाता अपना नाम ऑनलाइन भी तलाश सकते हैं। उपजिलाधिकारी सदर मनीष कुमार ने बताया कि नाम दुरुस्त करने के अलावा अब जिन बीएलओ ने शत-प्रतिशत फार्म का सत्यापन कर लिया है, उनके दस्तावेज जमा कराना भी प्रारंभ कर दिए गए हैं। 26 दिसंबर के बाद आगामी प्रक्रिया को प्रारंभ किया जाएगा।
Trending Videos
ललितपुर। एसआईआर के तहत मतदाता सूची में जिनके नाम गलत हैं, उन्हें सही किया जा रहा है। खास तौर से स्पेलिंग गलत होने के कारण कई लोगों को परेशानी होती थी। इसलिए अब एक-एक प्रपत्र का मिलान हो रहा है।
जिले में शतप्रतिशत मतदाता पुनरीक्षण कार्य पूर्ण हो चुका है। चुनाव आयोग ने अब गणना प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर तक बढ़ा दी है। अब समय बढ़ने के कारण तहसीलों में फार्मों की जांचकर उनके नाम आदि दुरुस्त किए जा रहे हैं। मतदाता सूची में कई लोगों के नाम वोटर व आधार के अनुरूप सही रूप से नहीं लिखे हुए हैं। वोटर लिस्ट में दो शब्दों के बीच में गैप है लेकिन आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज में ऐसा नहीं है। ऐसे में नामों को दुरुस्त किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले में ऐसे 42319 नाम चिह्नित किए गए हैं। इन सभी को दुरुस्त किया जा रहा है। ललितपुर विधानसभा में 24503 व महरौनी विधानसभा में 17726 नाम ऐसे देखे गए हैं। इन्हें दुरुस्त करने के बाद किसी भी चुनाव में मतदाता अपना नाम ऑनलाइन भी तलाश सकते हैं। उपजिलाधिकारी सदर मनीष कुमार ने बताया कि नाम दुरुस्त करने के अलावा अब जिन बीएलओ ने शत-प्रतिशत फार्म का सत्यापन कर लिया है, उनके दस्तावेज जमा कराना भी प्रारंभ कर दिए गए हैं। 26 दिसंबर के बाद आगामी प्रक्रिया को प्रारंभ किया जाएगा।
