{"_id":"693f07fa34f49965ba0fd9d5","slug":"the-proposal-was-passed-two-and-a-half-years-ago-but-the-work-could-not-be-started-lalitpur-news-c-131-1-ltp1004-147902-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: ढ़ाई वर्ष पहले पास हो चुका प्रस्ताव, शुरू नहीं हो सका कार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: ढ़ाई वर्ष पहले पास हो चुका प्रस्ताव, शुरू नहीं हो सका कार्य
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर पालिका बोर्ड की बैठक में दो बार हुई स्वीकृत, फिर भी नहीं बन सकी सड़क
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। नगर पालिका प्रशासन भले ही वार्डों में विकास करने का दावा कर रहा हो लेकिन हकीकत यह भी है कि ढ़ाई वर्ष पहले बोर्ड बैठक में स्वीकृत किए गए प्रस्ताव पर अब तक कार्य शुरू नहीं हो सका है। निर्माण तो दूर टेंडर प्रक्रिया तक नहीं अपनाई गई है। इसके चलते वार्ड 12 आजादपुरा तृतीय व वार्ड 16 आजादपुरा प्रथम की गली खस्ताहाल है। यहां पर राहगीरों को सुरक्षित निकलना तक मुश्किल हो रहा है।
नगर पालिका के वार्ड 12 आजादपुरा तृतीय व वार्ड 16 आजादपुरा प्रथम के प्रमुख मार्ग से दोनों वार्ड की लगभग 10 हजार की आबादी आवागमन करती है। पेबरब्रिक्स मार्ग लंबे समय से खस्ताहाल पड़ा हुआ है। ब्रिक्स खराब होने से चार पहिया वाहन तो दूर दो पहिया वाहन तक की निकासी में हिचकोले खाने पड़ते हैं। कई बार बाइक सवार गड्ढों में अनियंत्रित होकर गिर चुके हैं। यही नहीं, नाली भी जर्जर बनी हुई है। इससे ठीक से पानी तक की निकासी नहीं हो पा रही है। नालियों का दूषित पानी रास्ते में जमा हो रहा है। इससे मोहल्लेवासी व राहगीरों के साथ ही गली में स्थित दो निजी विद्यालयों के बच्चों को परेशानी होती है।
रास्ते को संवारने के लिए वार्ड के सभासद ने 2023 व 24 में बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव दिया था। बोर्ड से 39 लाख रुपये से सड़क निर्माण कराने के लिए स्वीकृति मिली थी लेकिन अब तक सड़क व नाली का निर्माण नहीं किया गया है।
सभासद बनते ही वर्ष 2023 व 2024 में बोर्ड में प्रस्ताव रखा था, जिसे स्वीकृत किया गया था। अब तक टेंडर नहीं किया गया है। डेढ़ माह में सड़क का निर्माण न होने पर रास्ते पर वार्डवासियों के साथ धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। - शिवानी अमित कुशवाहा, सभासद
वर्जन
वार्ड 12 आजादपुरा तृतीय और 16 आजादपुरा प्रथम में सड़क व जलभराव की समस्या की जानकारी हुई है। इस पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। - दिनेश कुमार, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। नगर पालिका प्रशासन भले ही वार्डों में विकास करने का दावा कर रहा हो लेकिन हकीकत यह भी है कि ढ़ाई वर्ष पहले बोर्ड बैठक में स्वीकृत किए गए प्रस्ताव पर अब तक कार्य शुरू नहीं हो सका है। निर्माण तो दूर टेंडर प्रक्रिया तक नहीं अपनाई गई है। इसके चलते वार्ड 12 आजादपुरा तृतीय व वार्ड 16 आजादपुरा प्रथम की गली खस्ताहाल है। यहां पर राहगीरों को सुरक्षित निकलना तक मुश्किल हो रहा है।
नगर पालिका के वार्ड 12 आजादपुरा तृतीय व वार्ड 16 आजादपुरा प्रथम के प्रमुख मार्ग से दोनों वार्ड की लगभग 10 हजार की आबादी आवागमन करती है। पेबरब्रिक्स मार्ग लंबे समय से खस्ताहाल पड़ा हुआ है। ब्रिक्स खराब होने से चार पहिया वाहन तो दूर दो पहिया वाहन तक की निकासी में हिचकोले खाने पड़ते हैं। कई बार बाइक सवार गड्ढों में अनियंत्रित होकर गिर चुके हैं। यही नहीं, नाली भी जर्जर बनी हुई है। इससे ठीक से पानी तक की निकासी नहीं हो पा रही है। नालियों का दूषित पानी रास्ते में जमा हो रहा है। इससे मोहल्लेवासी व राहगीरों के साथ ही गली में स्थित दो निजी विद्यालयों के बच्चों को परेशानी होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रास्ते को संवारने के लिए वार्ड के सभासद ने 2023 व 24 में बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव दिया था। बोर्ड से 39 लाख रुपये से सड़क निर्माण कराने के लिए स्वीकृति मिली थी लेकिन अब तक सड़क व नाली का निर्माण नहीं किया गया है।
सभासद बनते ही वर्ष 2023 व 2024 में बोर्ड में प्रस्ताव रखा था, जिसे स्वीकृत किया गया था। अब तक टेंडर नहीं किया गया है। डेढ़ माह में सड़क का निर्माण न होने पर रास्ते पर वार्डवासियों के साथ धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। - शिवानी अमित कुशवाहा, सभासद
वर्जन
वार्ड 12 आजादपुरा तृतीय और 16 आजादपुरा प्रथम में सड़क व जलभराव की समस्या की जानकारी हुई है। इस पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। - दिनेश कुमार, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद
