{"_id":"693f0976961ddee9080cf756","slug":"there-is-a-lot-of-peanut-arrival-less-purchase-at-purchasing-centers-lalitpur-news-c-131-1-ltp1005-147901-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: खूब हो रही मूंगफली की आवक, क्रय केंद्रों पर खरीद कम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: खूब हो रही मूंगफली की आवक, क्रय केंद्रों पर खरीद कम
विज्ञापन
गल्ला मंडी में लगे मूंगफली के ढेर
विज्ञापन
गल्ला मंडी में हो चुकी साठ हजार क्विंटल से अधिक मूंगफली की आवक
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। गल्ला मंडी में बीते तीन माह में 60 हजार क्विंटल से अधिक आवक हो चुकी है और वर्तमान में हर रोज लगभग दो से तीन हजार क्विंटल मूंगफली आ रही है लेकिन जिले के क्रय केंद्रों पर अब तक ढाई हजार मीट्रिक टन ही खरीद हो सकी है।
गल्ला मंडी में मूंगफली की आवक सितंबर में ही शुरू हो गई थी। इसके बाद मंडी में लगातार मूंगफली की अच्छी आवक बनी रही। पूरे अक्तूबर में स्थिति यह रही कि मंडी में अच्छी आवक के चलते हाईवे तक ट्रैक्टरों की कतार लगी रही। अक्तूबर के अंत तक मंडी में लगभग 30 हजार क्विंटल से अधिक मूंगफली की आवक रही, जबकि नवंबर के पहले सप्ताह में ही पांच हजार क्विंटल से अधिक आवक रही। वहीं, नवंबर के अंत तक मंडी में लगभग 50 हजार क्विंटल आवक हुई। दिसंबर में भी मंडी में हर रोज लगभग दो से तीन हजार क्विंटल मूंगफली की आवक हो रही है।
जनपद में एक नवंबर से शासन के निर्देश पर मूंगफली की खरीद के लिए 28 क्रय केंद्र खोले गए हैं, जिन पर हर रोज 200 से 300 मीट्रिक टन या इससे अधिक मूंगफली की खरीद हो रही है। जनपद के सभी क्रय केंद्रों पर अभी तक लगभग ढाई हजार मीट्रिक टन मूंगफली की खरीद हो सकी है। क्रय केंद्र खुलने के बाद भी गल्ला मंडी में किसान धड़ल्ले से अपनी मूंगफली लाकर बेच रहे हैं। किसानों का कहना है कि गल्ला मंडी में मूंगफली बेचना आसान है और मूंगफली बिकने पर व्यापारी तत्काल उसका भुगतान भी मौके पर ही कर देते हैं। जबकि क्रय केंद्रों पर कई दिनों तक भुगतान नहीं होता है। ऐसे में वह गल्ला मंडी पहुंचकर व्यापारियों को मूंगफली बेच रहे हैं, ताकि उन्हें नगद भुगतान मिल सके। क्रय केंद्रों पर मूंगफली के रेट तो बहुत अच्छे हैं लेकिन भुगतान समय से न होने के कारण उन्हें गल्ला मंडी जाना पड़ रहा है।
गल्ला मंडी में छोटा सरसों 7500, उड़द 6500 रुपये प्रति क्विंटल
गल्ला मंडी में गेहूं, मूंगफली, मटर, हरीमटर, सोयाबीन, उड़द व सरसों आदि सभी प्रकार की जिंस की लगभग 15 हजार क्विंटल तक आवक हो रही है। गेहूं का मूल्य 2350 से 2400 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा। मूंगफली का रेट 5500 से 6,000 रुपये, हरी मटर 3,000 से 7,000 रुपये प्रति क्विंटल रहा। वहीं, सफेद मटर भी 3,000 से 3500 रुपये प्रति क्विंटल रही। इसी प्रकार सोयाबीन 4,000 से 4200 रुपये, मक्का 1700 से 1800 रुपये प्रति क्विंटल, जबकि उड़द का भाव 6,000 से 6500 रुपये, सरसों का भाव भी छह हजार रुपये प्रति क्विंटल और छोटा सरसों का भाव 7500 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है।
वर्जन
गल्ला मंडी में इस बार मूंगफली की आवक अच्छी रही। अभी भी हर रोज दो से तीन हजार क्विंटल तक मूंगफली की आवक हो रही है। - संजीव जैन, कप्तान, गल्ला व्यापारी
क्रय केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीद हो रही है। अब तक लगभग ढाई हजार मीट्रिक टन से अधिक खरीद हो गई है। - अर्विन मेहर सिंह, एआर-कोऑपरेटिव
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। गल्ला मंडी में बीते तीन माह में 60 हजार क्विंटल से अधिक आवक हो चुकी है और वर्तमान में हर रोज लगभग दो से तीन हजार क्विंटल मूंगफली आ रही है लेकिन जिले के क्रय केंद्रों पर अब तक ढाई हजार मीट्रिक टन ही खरीद हो सकी है।
गल्ला मंडी में मूंगफली की आवक सितंबर में ही शुरू हो गई थी। इसके बाद मंडी में लगातार मूंगफली की अच्छी आवक बनी रही। पूरे अक्तूबर में स्थिति यह रही कि मंडी में अच्छी आवक के चलते हाईवे तक ट्रैक्टरों की कतार लगी रही। अक्तूबर के अंत तक मंडी में लगभग 30 हजार क्विंटल से अधिक मूंगफली की आवक रही, जबकि नवंबर के पहले सप्ताह में ही पांच हजार क्विंटल से अधिक आवक रही। वहीं, नवंबर के अंत तक मंडी में लगभग 50 हजार क्विंटल आवक हुई। दिसंबर में भी मंडी में हर रोज लगभग दो से तीन हजार क्विंटल मूंगफली की आवक हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जनपद में एक नवंबर से शासन के निर्देश पर मूंगफली की खरीद के लिए 28 क्रय केंद्र खोले गए हैं, जिन पर हर रोज 200 से 300 मीट्रिक टन या इससे अधिक मूंगफली की खरीद हो रही है। जनपद के सभी क्रय केंद्रों पर अभी तक लगभग ढाई हजार मीट्रिक टन मूंगफली की खरीद हो सकी है। क्रय केंद्र खुलने के बाद भी गल्ला मंडी में किसान धड़ल्ले से अपनी मूंगफली लाकर बेच रहे हैं। किसानों का कहना है कि गल्ला मंडी में मूंगफली बेचना आसान है और मूंगफली बिकने पर व्यापारी तत्काल उसका भुगतान भी मौके पर ही कर देते हैं। जबकि क्रय केंद्रों पर कई दिनों तक भुगतान नहीं होता है। ऐसे में वह गल्ला मंडी पहुंचकर व्यापारियों को मूंगफली बेच रहे हैं, ताकि उन्हें नगद भुगतान मिल सके। क्रय केंद्रों पर मूंगफली के रेट तो बहुत अच्छे हैं लेकिन भुगतान समय से न होने के कारण उन्हें गल्ला मंडी जाना पड़ रहा है।
गल्ला मंडी में छोटा सरसों 7500, उड़द 6500 रुपये प्रति क्विंटल
गल्ला मंडी में गेहूं, मूंगफली, मटर, हरीमटर, सोयाबीन, उड़द व सरसों आदि सभी प्रकार की जिंस की लगभग 15 हजार क्विंटल तक आवक हो रही है। गेहूं का मूल्य 2350 से 2400 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा। मूंगफली का रेट 5500 से 6,000 रुपये, हरी मटर 3,000 से 7,000 रुपये प्रति क्विंटल रहा। वहीं, सफेद मटर भी 3,000 से 3500 रुपये प्रति क्विंटल रही। इसी प्रकार सोयाबीन 4,000 से 4200 रुपये, मक्का 1700 से 1800 रुपये प्रति क्विंटल, जबकि उड़द का भाव 6,000 से 6500 रुपये, सरसों का भाव भी छह हजार रुपये प्रति क्विंटल और छोटा सरसों का भाव 7500 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है।
वर्जन
गल्ला मंडी में इस बार मूंगफली की आवक अच्छी रही। अभी भी हर रोज दो से तीन हजार क्विंटल तक मूंगफली की आवक हो रही है। - संजीव जैन, कप्तान, गल्ला व्यापारी
क्रय केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीद हो रही है। अब तक लगभग ढाई हजार मीट्रिक टन से अधिक खरीद हो गई है। - अर्विन मेहर सिंह, एआर-कोऑपरेटिव
