{"_id":"616d62d325afb5453e60dcfd","slug":"three-more-including-samajwadi-party-city-president-arrested-in-case-of-gang-rape-of-teenager","type":"story","status":"publish","title_hn":"ललितपुर: किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सपा नगर अध्यक्ष समेत तीन और गिरफ्तार, 11 आरोपी पहले ही जा चुके जेल ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ललितपुर: किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सपा नगर अध्यक्ष समेत तीन और गिरफ्तार, 11 आरोपी पहले ही जा चुके जेल
अमर उजाला ब्यूरो, ललितपुर
Published by: सुशील कुमार कुमार
Updated Mon, 18 Oct 2021 05:34 PM IST
विज्ञापन
सार
ललितपुर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ताबड़तोड़ गिरफ्तारी कर रही है। सोमवार को पुलिस ने तीन और आरोपी को गिरफ्तार किया है। सपा नगर अध्यक्ष समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सपा-बसपा ने जिलाध्यक्षों को पद से हटा दिया।
सांकेतिक फोटो
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
ललितपुर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी किशोरी से दुष्कर्म मामले में पुलिस की टीमों ने सोमवार को सपा नगर अध्यक्ष, हटाए गए जिलाध्यक्ष के भाई व किशोरी के चाचा को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया।
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी किशोरी से दुष्कर्म करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने सपा एवं बसपा के जिलाध्यक्ष समेत 25 नामजद एवं तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस सपा और बसपा के जिलाध्यक्ष समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार को पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष राजेश जोझिया, सपा के हटाए गए जिलाध्यक्ष तिलक यादव के भाई राजेंद्र उर्फ राजू यादव एवं किशोरी के आरोपी चाचा को भी गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों का जिला चिकित्सालय में चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से तीनों आरोपियों को न्यायालय द्वारा 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया गया। अब तक कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब भी इस मामले में 14 अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें ताबड़तोड़ दबिशें दे रही हैं।
ललितपुर की सियासत में भूचाल
उधर, किशोरी से दुष्कर्म की सनसनीखेज घटना सामने आने के बाद ललितपुर की सियासत में भूचाल आ गया है। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने दुष्कर्म के आरोपों से घिरे अपने जिलाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। बसपा ने तो नए जिलाध्यक्ष की ताजपोशी भी कर दी। सपा ने जिलाध्यक्ष तिलक यादव से किनारा करते हुए जिले की पूरी कार्यकारिणी भंग कर दी। जबकि, बसपा ने दीपक अहिरवार को जिलाध्यक्ष पद से चलता कर उनके स्थान पर ललितपुर जिले में पार्टी की कमान पूर्व जिलाध्यक्ष दयाराम अहिरवार को सौंप दी।
मिर्जापुर के होटल से किया गिरफ्तार
इस मामले में नामजद आरोपी सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव, बसपा जिलाध्यक्ष दीपक अहिरवार एवं इंजीनियर महेंद्र दुबे को एसओजी टीम ने देर रात जिला मिर्जापुर के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। तीनों एक ही होटल में ठहरे हुए थे। तीनों को ललितपुर लाकर अदालत में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।
