{"_id":"6942fe848d1186de160af569","slug":"up-board-intermediate-practical-exams-to-begin-from-january-24-department-has-started-preparations-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1012-148104-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी बोर्ड : इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा 24 जनवरी से, विभाग ने तैयारियां शुरू की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी बोर्ड : इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा 24 जनवरी से, विभाग ने तैयारियां शुरू की
विज्ञापन
विज्ञापन
- कैमरों की निगरानी में कराई जाएगी परीक्षा, सचल दल रहेगा भ्रमणशील
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद इसे नकलविहीन कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएगी।
फरवरी माह में जनपद में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कराई जानी हैं। इसमें हाईस्कूल में 20,463 व इंटरमीडिएट में 16,214 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा को शांतिपूर्वक तरीके से कराने की तैयारी में विभाग तेजी से जुटा हुआ है। वर्तमान में परीक्षा केंद्र बनाने की प्रक्रिया चल रही है। बोर्ड परीक्षा से पूर्व इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी। शासन ने इसके लिए तिथि घोषित कर दी है। इस बार इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा 24 जनवरी से एक फरवरी 2026 तक आयोजित होगी। प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रयोगात्मक परीक्षा को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराया जाएगा। वहीं, नकलविहीन परीक्षा के लिए सचल दल भी भ्रमणशील रहेंगे और परीक्षा का जायजा लेंगे। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक प्रयोगात्मक परीक्षा देने आने वाले छात्र-छात्राओं की केंद्र के अंदर प्रवेश करने से पूर्व पूरी तरह से चेकिंग की जाएगी और कोई आपत्तिजनक चीज न मिलने के बाद ही उसे प्रवेश दिया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी, जो कि शांति व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे।
-- -- -- --
कैमरे की रिकार्डिंग रखी जाएगी सुरक्षित
प्रयोगात्मक परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए इसे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराया जाएगा। साथ ही परीक्षाओं के आयोजन की रिकार्डिंग को सुरक्षित रखा जाएगा। जिससे कि आवश्यकता के अनुरूप मांगे जाने पर उसे उपलब्ध कराया जा सके।
-- -- -- -
हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन पर होगी
हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं पिछले वर्ष की तरह ही इस बार विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर होंगी। वहीं, हाईस्कूल के व्यक्तिगत परीक्षार्थी अपने अग्रसारण केंद्र के प्रधानाचार्य से संपर्क कर प्रयोगात्मक परीक्षा में शामिल होंगे।
-- --
प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि घोषित हो गई है, बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रयोगात्मक परीक्षा शांतिपूर्वक और नकलविहीन तरीके से कराई जाएगी।
ओमप्रकाश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद इसे नकलविहीन कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएगी।
फरवरी माह में जनपद में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कराई जानी हैं। इसमें हाईस्कूल में 20,463 व इंटरमीडिएट में 16,214 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा को शांतिपूर्वक तरीके से कराने की तैयारी में विभाग तेजी से जुटा हुआ है। वर्तमान में परीक्षा केंद्र बनाने की प्रक्रिया चल रही है। बोर्ड परीक्षा से पूर्व इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी। शासन ने इसके लिए तिथि घोषित कर दी है। इस बार इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा 24 जनवरी से एक फरवरी 2026 तक आयोजित होगी। प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रयोगात्मक परीक्षा को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराया जाएगा। वहीं, नकलविहीन परीक्षा के लिए सचल दल भी भ्रमणशील रहेंगे और परीक्षा का जायजा लेंगे। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक प्रयोगात्मक परीक्षा देने आने वाले छात्र-छात्राओं की केंद्र के अंदर प्रवेश करने से पूर्व पूरी तरह से चेकिंग की जाएगी और कोई आपत्तिजनक चीज न मिलने के बाद ही उसे प्रवेश दिया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी, जो कि शांति व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैमरे की रिकार्डिंग रखी जाएगी सुरक्षित
प्रयोगात्मक परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए इसे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराया जाएगा। साथ ही परीक्षाओं के आयोजन की रिकार्डिंग को सुरक्षित रखा जाएगा। जिससे कि आवश्यकता के अनुरूप मांगे जाने पर उसे उपलब्ध कराया जा सके।
हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन पर होगी
हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं पिछले वर्ष की तरह ही इस बार विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर होंगी। वहीं, हाईस्कूल के व्यक्तिगत परीक्षार्थी अपने अग्रसारण केंद्र के प्रधानाचार्य से संपर्क कर प्रयोगात्मक परीक्षा में शामिल होंगे।
प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि घोषित हो गई है, बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रयोगात्मक परीक्षा शांतिपूर्वक और नकलविहीन तरीके से कराई जाएगी।
ओमप्रकाश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक
