{"_id":"6148d06b8ebc3e2f7e312c1b","slug":"city-tour-to-lord-bihari-ju-at-jalvihar-fair-mahoba-news-knp6534002166","type":"story","status":"publish","title_hn":"जलविहार मेले में भगवान बिहारी जू को कराया नगर भ्रमण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जलविहार मेले में भगवान बिहारी जू को कराया नगर भ्रमण
विज्ञापन

श्रीनगर (महोबा)। कस्बा श्रीनगर के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर से रविवार की रात जलविहार मेले में भगवान बिहारीजू नगर भ्रमण के लिए निकाले गए। पूरी रात शंखध्वनि और गाजे-बाजे के बीच लोगों ने पुष्पवर्षा कर भगवान का स्वागत किया। इस दौरान नगर व देश को कोरोना जैसी महामारी से सुरक्षित रखने की प्रार्थना की।
कस्बे के मुख्य बाजार स्थित बांके बिहारी मंदिर से भगवान राधा-कृष्ण की जोड़ी विमान में विराजमान कर नगर भ्रमण को निकाली गई। महाआरती के बाद विमान परंपरा अनुसार थाना परिसर पहुंची। बाद में हनुमान मंदिर के पास स्थित दाऊ तालाब के तट पर भगवान के विमान पहुंचे। विमानयात्रा में चल रहे लोगों द्वारा ढोलक की थाप पर विभिन्न राग गीत गाए गए। इस मौके पर मंदिर के पुजारी दीपू तिवारी, कृष्ण कुमार, अनिल, रवींद्र सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
अबीर गुलाल उड़ा बप्पा का नम आंखों से हुआ विसर्जन
खन्ना। कस्बे के श्री ब्रह्मचारी मंदिर में रखी गणेश प्रतिमा का सोमवार को बैंड-बाजों की धुन पर जुलूस निकालकर विसर्जन किया गया। जुलूस दौरान भक्त गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे लगाते चलते रहे। बैंड-बाजों की धुन पर निकला विसर्जन जुलूस कस्बा खन्ना के मुख्य बाजार, अस्पताल गेट, तिलहन बाबा मंदिर, मोहल्ला रहुनिया से होते हुए चंद्रावल नदी में पहुंचा। जहां भक्तों ने नम आंखों से गणपति बप्पा को विसर्जित किया। विसर्जन मेें धीरेंद्र शुक्ला, लालू यादव, राम प्रताप, अमित, ज्ञान सिंह आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन

Trending Videos
कस्बे के मुख्य बाजार स्थित बांके बिहारी मंदिर से भगवान राधा-कृष्ण की जोड़ी विमान में विराजमान कर नगर भ्रमण को निकाली गई। महाआरती के बाद विमान परंपरा अनुसार थाना परिसर पहुंची। बाद में हनुमान मंदिर के पास स्थित दाऊ तालाब के तट पर भगवान के विमान पहुंचे। विमानयात्रा में चल रहे लोगों द्वारा ढोलक की थाप पर विभिन्न राग गीत गाए गए। इस मौके पर मंदिर के पुजारी दीपू तिवारी, कृष्ण कुमार, अनिल, रवींद्र सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अबीर गुलाल उड़ा बप्पा का नम आंखों से हुआ विसर्जन
खन्ना। कस्बे के श्री ब्रह्मचारी मंदिर में रखी गणेश प्रतिमा का सोमवार को बैंड-बाजों की धुन पर जुलूस निकालकर विसर्जन किया गया। जुलूस दौरान भक्त गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे लगाते चलते रहे। बैंड-बाजों की धुन पर निकला विसर्जन जुलूस कस्बा खन्ना के मुख्य बाजार, अस्पताल गेट, तिलहन बाबा मंदिर, मोहल्ला रहुनिया से होते हुए चंद्रावल नदी में पहुंचा। जहां भक्तों ने नम आंखों से गणपति बप्पा को विसर्जित किया। विसर्जन मेें धीरेंद्र शुक्ला, लालू यादव, राम प्रताप, अमित, ज्ञान सिंह आदि मौजूद रहे।