{"_id":"6859a98fcb825441930d4a75","slug":"notice-to-former-bjp-district-president-for-opposing-the-corridor-mlc-representative-removed-mathura-news-c-369-1-sagr1038-131585-2025-06-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: बांकेबिहारी कॉरिडोर का विरोध...भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष को नोटिस, एमएलसी प्रतिनिधि को हटाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बांकेबिहारी कॉरिडोर का विरोध...भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष को नोटिस, एमएलसी प्रतिनिधि को हटाया
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 24 Jun 2025 10:22 AM IST
सार
बांकेबिहारी कॉरिडोर के विरोध में शामिल होने पहुंचीं जिले की पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष को हाईकमान से नोटिस मिला है। वहीं एमएलसी आशीष यादव के प्रतिनिधि अनूप सारस्वत को हटा दिया गया है।
विज्ञापन
मथुरा। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के आसपास बने मकान।
- फोटो : mathura
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के वृंदावन में प्रस्तावित बांकेबिहारी कॉरिडोर के विरोध में शामिल होने पहुंचीं जिले की पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा को पार्टी हाईकमान ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। वहीं एमएलसी आशीष यादव के प्रतिनिधि अनूप सारस्वत को हटा दिया गया है। राजनीति के गलियारों में इसकी चर्चा जोरों पर है।
Trending Videos
वृंदावन में प्रस्तावित बांकेबिहारी कॉरिडोर और न्यास बनाए जाने का सेवायत व अन्य लोग विरोध कर रहे हैं। कुछ दिन पूर्व विरोध में जिले की पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा शामिल होने पहुंचीं थीं। उन्होंने सांसद हेमा मालिनी पर टिप्पणी की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वहीं दो दिन पहले विरोध में शामिल होने पहुंचे एमएलसी आशीष यादव के प्रतिनिधि अनूप सारस्वत ने भी ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए थे। इसका वीडियो भी वायरल हो गया था। दोनों ही मामलों की राजनीतिक गलियारों में जमकर चर्चा रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाजपा जिला कार्यकारिणी ने पूर्व जिलाध्यक्ष की टिप्पणी की शिकायत पार्टी हाईकमान से की थी। इसके बाद प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने मधु शर्मा को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। उन्हें सात दिन में अपना जवाब देना होगा। समय से जवाब न देने या संतोषजनक जवाब न देने पर कठोरतम कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।अब यह नोटिस भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ एमएलसी आशीष यादव ने प्रतिनिधि अनूप सारस्वत को हटा दिया है। उन्होंने पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी है।