{"_id":"682cd72ed8d6e20a5c087a8c","slug":"the-net-of-the-flower-bungalow-fell-in-shri-banke-bihari-temple-mathura-news-c-369-1-sagr1038-129886-2025-05-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Vrindavan News: बांकेबिहारी मंदिर में हादसा...रस्सी टूटने से गिरा फूल बंगला, मचा हड़कंप; बाल-बाल बचे श्रद्धालु","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Vrindavan News: बांकेबिहारी मंदिर में हादसा...रस्सी टूटने से गिरा फूल बंगला, मचा हड़कंप; बाल-बाल बचे श्रद्धालु
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 21 May 2025 08:21 AM IST
विज्ञापन
सार
Banke Bihari Mandir News: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब रस्सी टूटने से फूल बंगला गिर गया। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ में दहशत फैल गई।

बांकेबिहारी मंदिर
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वृंदावन के जग प्रसिद्ध ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में उस समय हड़कंप मच गया जब मंदिर में बनने वाले फूल बंगले का जाल रस्सी के कटने से लटक गया। हालांकि इसमें किसी को कोई चोट नहीं आई।
बिहारी जी मंदिर में ठाकुर जी को शीतलता प्रदान करने के लिए फूल बंगले सजाए जा रहे हैं। मंगलवार को भी मंदिर में फूल बंगला सजाया गया था। शाम को अचानक फूल बंगले का जाल लटक गया। इससे श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई।
मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों और पुलिसकर्मियों ने श्रद्धालुओं को मंदिर से बाहर निकालकर जाल को सही किया। जानकारी के अनुसार फूल बंगले के जाल को रस्सियों से बांधा जाता है। आशंका है कि बंदरों द्वारा रस्सी काटे जाने के कारण फूल बंगले का जाल लटक गया। हालांकि इसमें किसी श्रद्धालु को कोई चोट नहीं आई।
विज्ञापन

Trending Videos
बिहारी जी मंदिर में ठाकुर जी को शीतलता प्रदान करने के लिए फूल बंगले सजाए जा रहे हैं। मंगलवार को भी मंदिर में फूल बंगला सजाया गया था। शाम को अचानक फूल बंगले का जाल लटक गया। इससे श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों और पुलिसकर्मियों ने श्रद्धालुओं को मंदिर से बाहर निकालकर जाल को सही किया। जानकारी के अनुसार फूल बंगले के जाल को रस्सियों से बांधा जाता है। आशंका है कि बंदरों द्वारा रस्सी काटे जाने के कारण फूल बंगले का जाल लटक गया। हालांकि इसमें किसी श्रद्धालु को कोई चोट नहीं आई।