{"_id":"6845e69a09fdc0361505ec38","slug":"yadav-mahasabhas-counter-attack-on-the-statement-of-taking-away-shri-banke-bihari-mathura-news-c-369-1-mt11009-130818-2025-06-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: बांकेबिहारी पर सेवायतों के बयान से यादवों में आक्रोश, कहा- सेवा नहीं कर पा रहे हैं तो हमें सौंप दें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बांकेबिहारी पर सेवायतों के बयान से यादवों में आक्रोश, कहा- सेवा नहीं कर पा रहे हैं तो हमें सौंप दें
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 09 Jun 2025 09:49 AM IST
विज्ञापन
सार
गोस्वामी समाज द्वारा बयान दिया गया कि श्रीबांकेबिहारी को कहीं और ले जाएंगे। इस बयान पर यादव महासभा में आक्रोश है। उनका कहना है कि गोस्वामी अगर उनकी सेवा नहीं कर पा रहे हैं तो हमें सौंप दें।

ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर
- फोटो : mathura
विस्तार
मथुरा में प्रस्तावित श्रीबांकेबिहारी कॉरिडोर निर्माण का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोई सेवायतों का समर्थन कर रहा है तो कई उनके खिलाफ में बोल रहा है। अब गोस्वामी समाज द्वारा श्रीबांकेबिहारी को कहीं और ले जाने के बयान पर यादव महासभा ने पटलवार किया है। साथ ही उनके बयान से यादव महासभा के पदाधिकारी आक्रोशित हैं।
जिलाध्यक्ष संजय यादव ने कहा श्रीबांकेबिहारी हमारे वंशज हैं। पटलवार करते हुए उन्होंने कहा है कि यदि गोस्वामी समाज पर कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही है तो यादव महासभा स्वयं अपने खर्चे से जिले में ही सौ बीघा में श्रीबांकेबिहारी मंदिर बनाकर गोस्वामी समाज को सौंप देगी। टिप्पणी करते हुए कहा है कि श्रीबांकेबिहारी जी कोई इधर-उधर घूमने की चीज नहीं हैं। गोस्वामी अगर उनकी सेवा नहीं कर पा रहे हैं तो हमें सौंप दें।
हालांकि बांकेबिहारी किसी एक समाज के नहीं हैं, बल्कि सभी के हैं। भगवान पर कोई अपना आधिपत्य नहीं जमा सकता। श्रीबांकेबिहारी को लेकर राजनीति की जा रही है, इससे करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं। संजय यादव ने कहा कि यदि बांकेबिहारी जी का श्रीविग्रह महासभा को सौंपा जाता है तो मंदिर की प्रस्तावना यादव समाज तैयार कर लेगा। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधाएं भी निशुल्क होंगी।
विज्ञापन

Trending Videos
जिलाध्यक्ष संजय यादव ने कहा श्रीबांकेबिहारी हमारे वंशज हैं। पटलवार करते हुए उन्होंने कहा है कि यदि गोस्वामी समाज पर कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही है तो यादव महासभा स्वयं अपने खर्चे से जिले में ही सौ बीघा में श्रीबांकेबिहारी मंदिर बनाकर गोस्वामी समाज को सौंप देगी। टिप्पणी करते हुए कहा है कि श्रीबांकेबिहारी जी कोई इधर-उधर घूमने की चीज नहीं हैं। गोस्वामी अगर उनकी सेवा नहीं कर पा रहे हैं तो हमें सौंप दें।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि बांकेबिहारी किसी एक समाज के नहीं हैं, बल्कि सभी के हैं। भगवान पर कोई अपना आधिपत्य नहीं जमा सकता। श्रीबांकेबिहारी को लेकर राजनीति की जा रही है, इससे करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं। संजय यादव ने कहा कि यदि बांकेबिहारी जी का श्रीविग्रह महासभा को सौंपा जाता है तो मंदिर की प्रस्तावना यादव समाज तैयार कर लेगा। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधाएं भी निशुल्क होंगी।