{"_id":"693963fd395a8651e30f5396","slug":"apply-for-missed-practical-and-oral-exams-by-20th-meerut-news-c-72-1-mct1014-145320-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: अन्य केंद्राें के ध्यानार्थ\nछूटी प्रयोगात्मक और मौखिक परीक्षा के लिए 20 तक करें आवेदन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: अन्य केंद्राें के ध्यानार्थ छूटी प्रयोगात्मक और मौखिक परीक्षा के लिए 20 तक करें आवेदन
विज्ञापन
विज्ञापन
सीसीएसयू ने फिर बढ़ाई अंतिम तिथि, 250 रुपये विलंब शुल्क के साथ कर सकेंगे आवेदन
संवाद न्यूज एजेंसी
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने स्नातक, परास्नातक और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों (बीएड, बीपीएड, मेडिकल-पैरामेडिकल व एआईसीटीई कोर्स को छोड़कर) के उन छात्रों की छूटी हुई प्रयोगात्मक मौखिक परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि फिर बढ़ा दी है। अब सिर्फ 250 रुपये अतिरिक्त विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन 20 दिसंबर तक किए जा सकेंगे। हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर कर दी गई है। इसके बाद किसी भी हाल में फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे। जिन छात्रों की लिखित परीक्षा हो चुकी है, रिजल्ट भी आ गया है, लेकिन प्रैक्टिकल या मौखिक परीक्षा छूट गई है, केवल वह ही आवेदन कर सकते हैं।
दरअसल सीसीएसयू की ओर से वार्षिक कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक https://annual.ccsuniversityweb.in और सेमेस्टर कोर्स के लिए https://ecsuniversityweb.in जारी किया है। हेल्पलाइन नंबर 9258933900, 9259089985 है, जिस पर छात्र जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद हस्ताक्षरयुक्त हार्ड कॉपी, स्व-प्रमाणित मार्कशीट या एडमिट कार्ड की कॉपी के साथ परंपरागत कोर्स का फॉर्म खिडकी नंबर-40 (गोपनीय शाखा) और व्यावसायिक कोर्स का फॉर्म कमरा नंबर-308 में जमा करना जरूरी है। परीक्षाएं जनवरी 2026 के पहले सप्ताह में प्रस्तावित हैं। तारीख की सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in पर अलग से दी जाएगी। छात्र नियमित रूप से वेबसाइट चेक करते रहें।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने स्नातक, परास्नातक और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों (बीएड, बीपीएड, मेडिकल-पैरामेडिकल व एआईसीटीई कोर्स को छोड़कर) के उन छात्रों की छूटी हुई प्रयोगात्मक मौखिक परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि फिर बढ़ा दी है। अब सिर्फ 250 रुपये अतिरिक्त विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन 20 दिसंबर तक किए जा सकेंगे। हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर कर दी गई है। इसके बाद किसी भी हाल में फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे। जिन छात्रों की लिखित परीक्षा हो चुकी है, रिजल्ट भी आ गया है, लेकिन प्रैक्टिकल या मौखिक परीक्षा छूट गई है, केवल वह ही आवेदन कर सकते हैं।
दरअसल सीसीएसयू की ओर से वार्षिक कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक https://annual.ccsuniversityweb.in और सेमेस्टर कोर्स के लिए https://ecsuniversityweb.in जारी किया है। हेल्पलाइन नंबर 9258933900, 9259089985 है, जिस पर छात्र जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद हस्ताक्षरयुक्त हार्ड कॉपी, स्व-प्रमाणित मार्कशीट या एडमिट कार्ड की कॉपी के साथ परंपरागत कोर्स का फॉर्म खिडकी नंबर-40 (गोपनीय शाखा) और व्यावसायिक कोर्स का फॉर्म कमरा नंबर-308 में जमा करना जरूरी है। परीक्षाएं जनवरी 2026 के पहले सप्ताह में प्रस्तावित हैं। तारीख की सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in पर अलग से दी जाएगी। छात्र नियमित रूप से वेबसाइट चेक करते रहें।
विज्ञापन
विज्ञापन