{"_id":"69395626910de7bd8c0617bf","slug":"wife-refuses-to-go-with-husband-returned-from-saudi-arabia-demands-his-earnings-2025-12-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: सऊदी अरब से लौटा पति, पत्नी ने साथ जाने से किया इनकार, बोली- खूब कमाया; बताओ आखिर किस पर लुटाया?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: सऊदी अरब से लौटा पति, पत्नी ने साथ जाने से किया इनकार, बोली- खूब कमाया; बताओ आखिर किस पर लुटाया?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Wed, 10 Dec 2025 04:44 PM IST
सार
बागपत के रटौल निवासी तारिक सऊदी अरब में चार साल नौकरी करने के बाद घर लौटे, लेकिन पत्नी ने उनके साथ जाने से इंकार कर दिया। आरोप है कि पत्नी ने सऊदी में कमाई गई रकम मांगी और पैसे न देने पर साथ चलने से मना कर दिया। पीड़ित ने खेकड़ा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
विज्ञापन
तकरार।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बागपत जिले के खेकड़ा थाना क्षेत्र के रटौल गांव निवासी तारिक पुत्र वकील चार साल सऊदी अरब में नौकरी करने के बाद जब अपने घर लौटे तो उनके लिए एक नई परेशानी खड़ी हो गई। युवक की पत्नी ने उसके साथ चलने से साफ इनकार कर दिया।
Trending Videos
शादी के बाद नौकरी के लिए गया सऊदी अरब गया था पति
तारिक ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी चार साल पहले सरधना क्षेत्र की एक युवती से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही वह रोजगार के लिए सऊदी अरब चला गया। विदेश में रहकर उसने मेहनत करके अच्छी कमाई की, जबकि उसकी पत्नी अपने मायके में ही रहती रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: नीला ड्रम केस: बैग में शव नहीं समाया तो काटकर ड्रम में भरा सीमेंट, कोर्ट में 4 घंटे चली विवेचक की गवाही
पत्नी ने मांगे विदेश में कमाए पैसे
तारिक के अनुसार जब वह सऊदी अरब से लौटकर पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा, तो पत्नी ने उसके साथ आने से मना कर दिया। आरोप है कि पत्नी ने विदेश में कमाए पैसे मांगे और पैसे न देने पर साथ जाने से इनकार कर दिया।
थाने में दी तहरीर, कार्रवाई की मांग
काफी समझाने-बुझाने के बाद भी जब स्थिति नहीं सुधरी, तो तारिक ने खेकड़ा थाने में तहरीर देकर न्याय की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
तारिक के अनुसार जब वह सऊदी अरब से लौटकर पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा, तो पत्नी ने उसके साथ आने से मना कर दिया। आरोप है कि पत्नी ने विदेश में कमाए पैसे मांगे और पैसे न देने पर साथ जाने से इनकार कर दिया।
थाने में दी तहरीर, कार्रवाई की मांग
काफी समझाने-बुझाने के बाद भी जब स्थिति नहीं सुधरी, तो तारिक ने खेकड़ा थाने में तहरीर देकर न्याय की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।