घने कोहरे का कहर: मेरठ में NH-58 पर दर्जनों वाहन आपस में भिड़े, कई वाहन क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे लोग
मेरठ में शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण NH-58 पर नगली गेट के पास दर्जनों वाहन आपस में टकरा गए। पुलिस ने क्रेन से वाहन हटाकर यातायात बहाल कराया।
विस्तार
मेरठ में शनिवार सुबह अचानक छाए घने कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। दृश्यता लगभग शून्य होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर नगली गेट के पास एक के बाद एक दर्जनों वाहन आपस में टकरा गए। गनीमत रही कि इस भीषण हादसे में किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।
हादसे का विवरण और पुलिस की कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, सभी टकराने वाले वाहन मेरठ से मुजफ्फरनगर की ओर जा रहे थे। कोहरे के कारण चालकों को आगे चल रहे वाहनों का अंदाजा नहीं लग पाया और अनियंत्रित होकर एक-दूसरे से जा भिड़े। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने पीछे से आने वाले वाहनों को टोल प्लाजा पर रोक दिया और उन्हें दूसरी लेन से आगे निकलवाया।
क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे हटाया गया, जिसके बाद यातायात को सुचारू किया जा सका। इस घटना के कारण एनएच-58 पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सुरक्षा के उपाय और भविष्य की चिंताएं
इस प्रकार की दुर्घटनाएं घने कोहरे के मौसम में आम हो जाती हैं, विशेषकर उन राजमार्गों पर जहां यातायात का दबाव अधिक होता है। चालकों की लापरवाही और अत्यधिक गति इस तरह की घटनाओं को और बढ़ा देती है।
अधिकारियों द्वारा कोहरे के मौसम में वाहन चलाते समय गति सीमा का पालन करने, फॉग लाइट का उपयोग करने और अन्य सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और ऐसे हादसों को रोकने के लिए प्रभावी उपाय करना अत्यंत आवश्यक है, ताकि अनमोल जिंदगियां सुरक्षित रहें।
