सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Indian Army: Six soldiers of Meerut have been martyred in a year

खास रिपोर्ट: देश पर कुर्बान हुए मेरठ के छह लाल, जांबाजों की शहादत को सलाम, पढ़िए कब-कब क्या हुआ...

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दीपक भारद्वाज, मेरठ Published by: कपिल kapil Updated Mon, 31 May 2021 01:07 PM IST
सार

एक साल में मेरठ के छह लाल देश पर कुर्बान हो गए हैं। वहीं जांबाजों की शहादत को याद कर आज भी हर कोई सलाम करता है। पढ़िए कब- कब क्या हुआ। 

विज्ञापन
Indian Army: Six soldiers of Meerut have been martyred in a year
शहीद अभिनव चौधरी, Shaheed Abhinav Chaudhary - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सीमा और आकाश में तैनात पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रणबांकुरों ने समय-समय पर मां भारती की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी। एक वर्ष में जून, 20 से मई, 21 तक मेरठ के छह सपूत देश सेवा करते हुए शहीद होकर पंचतत्व में विलीन हो गए। क्रांतिकारी धरती मेरठ ने एक बार फिर देश को बता दिया कि हमारे जवान बलिदान देने में आगे हैं। इस दौरान बागपत और मुजफ्फरनगर के भी एक-एक जवान ने शहादत दी। इनके सम्मान में एक ही शब्द निकलता है... वह है जय हिंद।  

Trending Videos

 
29 मई, 2021: कैप्टन श्रेयांश कश्यप
उत्तरी सिक्किम में तैनात मेरठ के मटौर ग्रिड कॉलोनी निवासी कैप्टन श्रेयांश कश्यप 15 हजार फीट की ऊंचाई पर सरहद की निगरानी कर रहे थे। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। आठ बार हार्ट अटैक आने के कारण डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। 24 वर्ष की उम्र में वह देश के लिए कुर्बान हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


21 मई, 2021: स्क्वॉड्रन लीडर अभिनव चौधरी
वायुसेना में स्क्वॉड्रन लीडर मेरठ के गंगा सागर कॉलोनी निवासी अभिनव चौधरी पंजाब के मोगा जिले में मिग-21 में खराबी आने के बाद उसे खाली इलाके में ले गए थे। मिग-21 के गिरते ही उसमें आग लग गई और अभिनव शहीद हो गए। अभिनव अपने परिवार में इकलौते थे।  

17 अप्रैल, 2021: सूबेदार वीरेंद्र कुमार
बर्फ से ढकी सियाचिन की चोटियों पर तैनात मेरठ के रोहटा रोड निवासी सूबेदार वीरेंद्र कुमार जाबांज थे। वह दूसरी बार सियाचिन में तैनात थे। 42 वर्ष की उम्र में वह इस बार टीम को लीड कर रहे थे। हृदय गति रुक जाने के कारण वह सीमा पर शहीद हो गए।  

28 मार्च, 2021: पिंकू कुमार
महज 38 वर्ष की उम्र में पिंकू कुमार ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहादत दी। बागपत निवासी पिंकू वर्ष 2021 में सेना में भर्ती हुए थे। वह बड़ौत तहसील के ग्राम लुहारी के रहने वाले थे। मुठभेड़ के दौरान आतंकियों की गोली उनके सिर में लगी थी।

28 दिसंबर, 2020: अनिल तोमर
मेरठ के गढ़ रोड स्थित सिसौली निवासी अनिल तोमर ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ के दौरान आतंकियों के छक्के छुड़ा दिए थे। सेना की राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात अनिल को मुठभेड़ में उन्हें पांच गोलियां लगी थीं। उनके अंतिम संस्कार के समय गढ़ रोड पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया था।

29 अगस्त, 2020: प्रशांत शर्मा
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में जवान प्रशांत शर्मा शहीद हो गए। मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना मोड़ निवासी प्रशांत 22 वर्ष के थे। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के तीन दहशतगर्दों को ढेर कर दिया था। प्रशांत 2017 में सेना में भर्ती हुए थे। 

18 जुलाई, 2020: लेफ्टिनेंट आकाश चौधरी
लेफ्टिनेंट आकाश चौधरी डेढ़ महीने की सेवा पूरी करने के बाद ही चीन की सीमा पर शहीद हो गए थे। मई, 2020 में असम में सिख रेजीमेंट से उन्होंने सेवा शुरू की। मेरठ बाईपास स्थित सिल्वर सिटी कॉलोनी निवासी आकाश चौधरी पेट्रोलिंग करते समय फिसल कर खाई में गिर गए थे। 
 
17 जून, 2020: हवलदार बिपुल राय
भारत-चीन के बीच लद्दाख के गलवां में हुई झड़प के दौरान कंकरखेड़ा स्थित कुंदन कुंज कॉलोनी में रहने वाले बिपुल राय ने शहादत दी थी। हवलदार बिपुल राय मूल रूप से पश्चिम बंगाल के थे। काफी समय से मेरठ में रह रहे थे। उनके परिवार में पत्नी रुम्पा रॉय और एक बेटी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed